ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बाबा साहेब की फोटो का अपमान ! कांग्रेस ने बनाया मुद्दा तो मेघवाल ने कही ये बात - Disrespect of Baba Saheb

केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद सांसद अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal Welcome Program) मंगलवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे. मेघवाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हुई एक चूक को लेकर अब कांग्रेसी भाजपा और मंत्री मेघवाल पर निशाना साध रहे हैं.

Viral Video Disrespect of Bhim Rao Ambedkar Photo
Viral Video Disrespect of Bhim Rao Ambedkar Photo
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:32 PM IST

मंत्री मेघवाल ने दी सफाई

बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे. श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री मेघवाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में नजर आई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद से ही कांग्रेसी नेता भाजपा को घेरने में लगे हुए हैं.

संविधान निर्माता के अपमान का आरोप : कांग्रेस के नेता विमल भाटी ने आरोप लगाया कि श्रीडूंगरगढ़ में स्वागत सभा के दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में संविधान निर्माता बाबा साहेब की फोटो पड़ी है और किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. सबको स्वागत सत्कार की जल्दी थी यह भाजपा के दोहरे चाल और चरित्र को दर्शाता है.

पढ़ें. पीएम मोदी ने किया अर्जुन मेघवाल का प्रमोशन, कानून मंत्रालय के साथ दी ये जिम्मेदारी

किसी ने नहीं जारी किया बयान : हालंकि, मुद्दे पर भाजपा के किसी भी नेता ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. कांग्रेसी नेता विमल भाटी का कहना है कि आयोजकों और भाजपा कार्यकर्ताओं को कम से कम इस बात का तो ध्यान रखना ही चाहिए था कि उनके पैरों के नीचे संविधान निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल बाबा साहेब के नाम पर वोटों की राजनीति कर रही है, लेकिन सही मायने में उनको सम्मान देना भाजपाइयों को याद ही नहीं आता.

मेघवाल ने दी सफाई : मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मामले में कहा कि शायद आयोजकों की कोई गलती रह गई होगी, वरना ऐसी हरकत कोई नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब मेरे आदर्श हैं और कभी वह देश की कानून मंत्री रहे हैं. आज उस कुर्सी पर मैं बैठा हूं, यह मेरे लिए एक खुशी की बात है.

मेघवाल के स्वागत में आयोजति कार्यक्रम : दरअसल, मंगलवार को रतनगढ़ से बीकानेर सड़क मार्ग से मेघवाल के पहुंचने पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कानून मंत्री स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा मिलने के बाद पहली बार अर्जुन मेघवाल अपने गृह क्षेत्र बीकानेर आए हैं. श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री मेघवाल के स्वागत के दौरान हुए इस वाकया के बाद अब कांग्रेसी नेता भाजपा और मंत्री अर्जुन मेघवाल पर निशाना साध रहे हैं.

मंत्री मेघवाल ने दी सफाई

बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे. श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री मेघवाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में नजर आई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद से ही कांग्रेसी नेता भाजपा को घेरने में लगे हुए हैं.

संविधान निर्माता के अपमान का आरोप : कांग्रेस के नेता विमल भाटी ने आरोप लगाया कि श्रीडूंगरगढ़ में स्वागत सभा के दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में संविधान निर्माता बाबा साहेब की फोटो पड़ी है और किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. सबको स्वागत सत्कार की जल्दी थी यह भाजपा के दोहरे चाल और चरित्र को दर्शाता है.

पढ़ें. पीएम मोदी ने किया अर्जुन मेघवाल का प्रमोशन, कानून मंत्रालय के साथ दी ये जिम्मेदारी

किसी ने नहीं जारी किया बयान : हालंकि, मुद्दे पर भाजपा के किसी भी नेता ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. कांग्रेसी नेता विमल भाटी का कहना है कि आयोजकों और भाजपा कार्यकर्ताओं को कम से कम इस बात का तो ध्यान रखना ही चाहिए था कि उनके पैरों के नीचे संविधान निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल बाबा साहेब के नाम पर वोटों की राजनीति कर रही है, लेकिन सही मायने में उनको सम्मान देना भाजपाइयों को याद ही नहीं आता.

मेघवाल ने दी सफाई : मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मामले में कहा कि शायद आयोजकों की कोई गलती रह गई होगी, वरना ऐसी हरकत कोई नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब मेरे आदर्श हैं और कभी वह देश की कानून मंत्री रहे हैं. आज उस कुर्सी पर मैं बैठा हूं, यह मेरे लिए एक खुशी की बात है.

मेघवाल के स्वागत में आयोजति कार्यक्रम : दरअसल, मंगलवार को रतनगढ़ से बीकानेर सड़क मार्ग से मेघवाल के पहुंचने पर जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कानून मंत्री स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा मिलने के बाद पहली बार अर्जुन मेघवाल अपने गृह क्षेत्र बीकानेर आए हैं. श्रीडूंगरगढ़ में मंत्री मेघवाल के स्वागत के दौरान हुए इस वाकया के बाद अब कांग्रेसी नेता भाजपा और मंत्री अर्जुन मेघवाल पर निशाना साध रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.