ETV Bharat / state

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आज बीकानेर दौरा, जामनगर एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण - गडकरी बीकानेर में जामनगर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में कई सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद शाम को जामनगर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : May 22, 2023, 9:15 AM IST

Updated : May 22, 2023, 9:31 AM IST

बीकानेर. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के बीकानेर आ रहे हैं. गड़करी सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. गडकरी करीब 2050 करोड की इन योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हनुमानगढ़ से सीधे बीकानेर पहुंचेंगे. जहां दोपहर में विश्राम के बाद शाम 4.15 बजे बीकानेर के टोल प्लाजा नौरंगदेसर पहुंचेंगे तथा अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद गडकरी राजमार्ग अधिकारियों के साथ अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे. करीब 1 घंटे के निरीक्षण के बाद गडकरी टोल प्लाजा पर ही मीडिया को परियोजना को लेकर अब तक हुए कामों की जानकारी देंगे. इसके बाद गडकरी हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट जाएंगै फिर वहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे.

पूर्व में तीन बार बना कार्यक्रम : दरअसल नितिन गडकरी का पूर्व में भी तीन बार बीकानेर आने का कार्यक्रम बना था. परंतु हर बार अंतिम समय में किसी कारणवश कार्यक्रम निरस्त हो गया. इसलिए इस बार जब कार्यक्रम तय हुआ है तभी से सभी अधिकारी काफी सीरियस होकर तैयारी में जुट गए.

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां : दरअसल विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में अलग-अलग संभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया है. इसी कड़ी में पिछले लंबे समय से बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. स्थानीय और प्रदेश भाजपा के नेता भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कवायद कर रहे हैं. वहीं नवनियुक्त कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी लगातार प्रधानमंत्री का बीकानेर में दौरे कराने को लेकर प्रयासरत हैं.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी भी जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे अंतिम दौर की तैयारियों के निरीक्षण के लिए बीकानेर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के बीकानेर के दौरे को लेकर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उस वक्त इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों कराए जाने का कार्यक्रम संभावित है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का दौरा अगले एक डेढ़ महीने में हो सकता है. उस समय बीकानेर में करीब 40 करोड़ की लागत से बने ईएसआई अस्पताल का भी उद्घाटन हो सकता है.

बीकानेर. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के बीकानेर आ रहे हैं. गड़करी सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. गडकरी करीब 2050 करोड की इन योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हनुमानगढ़ से सीधे बीकानेर पहुंचेंगे. जहां दोपहर में विश्राम के बाद शाम 4.15 बजे बीकानेर के टोल प्लाजा नौरंगदेसर पहुंचेंगे तथा अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के मॉडल की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद गडकरी राजमार्ग अधिकारियों के साथ अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे. करीब 1 घंटे के निरीक्षण के बाद गडकरी टोल प्लाजा पर ही मीडिया को परियोजना को लेकर अब तक हुए कामों की जानकारी देंगे. इसके बाद गडकरी हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट जाएंगै फिर वहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे.

पूर्व में तीन बार बना कार्यक्रम : दरअसल नितिन गडकरी का पूर्व में भी तीन बार बीकानेर आने का कार्यक्रम बना था. परंतु हर बार अंतिम समय में किसी कारणवश कार्यक्रम निरस्त हो गया. इसलिए इस बार जब कार्यक्रम तय हुआ है तभी से सभी अधिकारी काफी सीरियस होकर तैयारी में जुट गए.

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां : दरअसल विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में अलग-अलग संभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया है. इसी कड़ी में पिछले लंबे समय से बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. स्थानीय और प्रदेश भाजपा के नेता भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कवायद कर रहे हैं. वहीं नवनियुक्त कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी लगातार प्रधानमंत्री का बीकानेर में दौरे कराने को लेकर प्रयासरत हैं.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी भी जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे अंतिम दौर की तैयारियों के निरीक्षण के लिए बीकानेर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के बीकानेर के दौरे को लेकर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उस वक्त इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों कराए जाने का कार्यक्रम संभावित है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का दौरा अगले एक डेढ़ महीने में हो सकता है. उस समय बीकानेर में करीब 40 करोड़ की लागत से बने ईएसआई अस्पताल का भी उद्घाटन हो सकता है.

Last Updated : May 22, 2023, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.