ETV Bharat / state

एक करोड़ की चोरी के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार, नाबालिग भी पकड़ा - राजस्थान न्यूज

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक करोड़ की चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को और एक नाबालिग को पकड़ा है.

theft of one crore in Bikaner, Rajasthan news
बीकानेर ज्वैल थीव्स
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 8:01 PM IST

बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड स्थित एक मकान से करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण और नकदी की चोरी हो गई थी. इस मामले में आखिरकार 13 दिन बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने शनिवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पारदी गैंग के ही छह अन्य सदस्यों को पुलिस ने नामजद कर लिया है. जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस को इस बात की आशंका थी कि इस चोरी में पारदी गैंग का हाथ है. पुलिस की जांच उसी दिशा में रही और बीकानेर जिला पुलिस और डीएसटी की एक टीम पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में डेरा डाले हुई थी. पारदी गैंग के अलग-अलग ठिकानों पर पूछताछ कर रही थी. शनिवार को पुलिस को दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इसके साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. इसके अलावा पारदी गैंग के ही छह अन्य सदस्यों को पुलिस ने नामजद कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें. बीकानेर ज्वैल थीव्स : 1 करोड़ की चोरी में महिला भी शामिल..चोरी से पहले की थी रेकी

यह थी घटना

पुगल रोड स्थित एक मकान में गिरोह के सदस्यों ने पूरी तरह से रेकी कर आधी रात को वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान सीसीटीवी में गिरोह के सदस्यों के साथ एक महिला सदस्य भी वारदात के बाद एक पेटी लेकर वहां से भागते हुए नजर आई. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को घर से नगदी के अलावा सोने और चांदी के गहनों सहित करीब एक करोड़ रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड स्थित एक मकान से करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण और नकदी की चोरी हो गई थी. इस मामले में आखिरकार 13 दिन बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने शनिवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पारदी गैंग के ही छह अन्य सदस्यों को पुलिस ने नामजद कर लिया है. जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस को इस बात की आशंका थी कि इस चोरी में पारदी गैंग का हाथ है. पुलिस की जांच उसी दिशा में रही और बीकानेर जिला पुलिस और डीएसटी की एक टीम पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में डेरा डाले हुई थी. पारदी गैंग के अलग-अलग ठिकानों पर पूछताछ कर रही थी. शनिवार को पुलिस को दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इसके साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. इसके अलावा पारदी गैंग के ही छह अन्य सदस्यों को पुलिस ने नामजद कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें. बीकानेर ज्वैल थीव्स : 1 करोड़ की चोरी में महिला भी शामिल..चोरी से पहले की थी रेकी

यह थी घटना

पुगल रोड स्थित एक मकान में गिरोह के सदस्यों ने पूरी तरह से रेकी कर आधी रात को वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान सीसीटीवी में गिरोह के सदस्यों के साथ एक महिला सदस्य भी वारदात के बाद एक पेटी लेकर वहां से भागते हुए नजर आई. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को घर से नगदी के अलावा सोने और चांदी के गहनों सहित करीब एक करोड़ रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Last Updated : Oct 16, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.