ETV Bharat / state

बीकानेर में दो कोरोना मरीजों की मौत...ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मां ने भी तोड़ा दम - बीकानेर में कोरोना के मरीज

बीकानेर में संक्रमण के साथ ही कोरोना से मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. गुरुवार सुबह 2 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 2281 हो चुकी है. साथ ही मौत का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया है.

corona cases in bikaner , बीकानेर में कोरोना के मरीज
बीकानेर में दो कोरोना संक्रमित की हुई मौत
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 11:30 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की मौत का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी 64 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, जिसकी दो दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव थी और महिला को अन्य तकलीफ भी थी.

वहीं, गुलजार बस्ती निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को दो अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसकी भी गुरुवार को मौत हो गई. सिविल लाइंस निवासी महिला को दो दिन पहले ही उनके गांव से बीकानेर लाया गया था और जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप की मां है.

बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 2281 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1688 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे रिकवर हो चुके हैं. बुधवार को 46 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं, 53 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बुधवार को एक चूरू निवासी व्यक्ति की भी पीबीएम में मौत हो गई. बीकानेर कुल 540 केस एक्टिव हैं. हालांकि बीकानेर कोरोना मृतकों के प्रतिशत करीब ढाई फीसदी है जो कि खुद चिकित्सा महकमे के लिए चिंताजनक है.

यह भी पढे़ं : अलवर: कोरोना मरीजों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए दी जा रही थेरेपी

राहत की बात यह है कि अधिकांश कोरोना मृतक दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे. बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और इसी बीच बाजार भी खुले हुए हैं और त्योहारी सीजन के चलते बाजार में लोगों की भीड़ के चलते संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 7 से सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया है और बाजार खोलने के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक छूट दी है.

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की मौत का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी 64 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, जिसकी दो दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव थी और महिला को अन्य तकलीफ भी थी.

वहीं, गुलजार बस्ती निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को दो अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसकी भी गुरुवार को मौत हो गई. सिविल लाइंस निवासी महिला को दो दिन पहले ही उनके गांव से बीकानेर लाया गया था और जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप की मां है.

बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 2281 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1688 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे रिकवर हो चुके हैं. बुधवार को 46 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं, 53 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बुधवार को एक चूरू निवासी व्यक्ति की भी पीबीएम में मौत हो गई. बीकानेर कुल 540 केस एक्टिव हैं. हालांकि बीकानेर कोरोना मृतकों के प्रतिशत करीब ढाई फीसदी है जो कि खुद चिकित्सा महकमे के लिए चिंताजनक है.

यह भी पढे़ं : अलवर: कोरोना मरीजों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए दी जा रही थेरेपी

राहत की बात यह है कि अधिकांश कोरोना मृतक दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे. बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और इसी बीच बाजार भी खुले हुए हैं और त्योहारी सीजन के चलते बाजार में लोगों की भीड़ के चलते संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 7 से सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया है और बाजार खोलने के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक छूट दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.