बीकानेर. ट्रक ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी. हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार कि ट्रक ने एम्बुलेंस को टक्कर मारी जिससे एम्बुलेंस चकनाचूर हो गई. एंबुलेंस चालक रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों वाहनों के बीच टक्कर होना सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर का आतंक...लग्जरी गाड़ी से कई लोगों को कुचलने का प्रयास, Video Viral
एम्बुलेंस एक निजी अस्पताल की थी. निजी अस्पताल के कोरोना मरीज को जयपुर छोड़कर लौटते समय हादसा हुआ है. ऐसे में उस वक्त एम्बुलेंस में उस समय कोई मरीज नहीं था. थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि चालक की तबियत में सुधार है और बयान होने के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी सामने आ आएगी.