ETV Bharat / state

पानी की डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, पशुओं को पानी पिलाने गए थे - rajasthan hindi news

बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील के पूगल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में तीन मासूमों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई.

3 children drawn in pond
डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 5:12 PM IST

बीकानेर. जिले के खाजूवाला तहसील के पूगल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां तीन बच्चे एक पानी की डिग्गी में डूब गए. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे पशुओं को पानी पिलाने के लिए डिग्गी के पास गए थे. इस दौरान दो बच्चियां अनियंत्रित होकर गहरे पानी में समा गई. लड़का उन दोनों को बचाने के लिए डिग्गी में उतरा तो वह भी डूब गया. शोर शराबे पर डिग्गी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को पानी से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

पढ़ें. 3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृत बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं और पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

पिछले साल भी हुआ हादसा: पूगल थाना क्षेत्र में पिछले साल मई महीने में भी इसी तरह का हादसा सामने आया था जहां पानी की डिग्गी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी.

बीकानेर. जिले के खाजूवाला तहसील के पूगल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां तीन बच्चे एक पानी की डिग्गी में डूब गए. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे पशुओं को पानी पिलाने के लिए डिग्गी के पास गए थे. इस दौरान दो बच्चियां अनियंत्रित होकर गहरे पानी में समा गई. लड़का उन दोनों को बचाने के लिए डिग्गी में उतरा तो वह भी डूब गया. शोर शराबे पर डिग्गी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को पानी से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

पढ़ें. 3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृत बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं और पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

पिछले साल भी हुआ हादसा: पूगल थाना क्षेत्र में पिछले साल मई महीने में भी इसी तरह का हादसा सामने आया था जहां पानी की डिग्गी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.