बीकानेर. रंगमंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीकानेर में लगातार पांचवें साल बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. चित्र फेस्टिवल में देश के अलग-अलग शहरों से तकरीबन 25 से ज्यादा ग्रुप यहां उपस्थित होकर अपने नाटकों का मंचन करेंगे.
5 दिन तक चलने वाले थिएटर फेस्टिवल में कुल 30 नाटकों का मंचन होगा, जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से 25 नाटकों का मंचन किया जाएगा. थियेटर फेस्टिवल के दौरान छोटे पर्दे के बड़े कलाकार यशपाल शर्मा अखिलेंद्र मिश्रा भी शामिल होंगे.
पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमला, स्टाफ के साथ मारपीट
थियेटर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर मंगलवार को थियेटर फेस्टिवल से जुड़े नाट्यकर्मी सुदेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगमंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साथ ही बीकानेर के लोगों को देश के अलग-अलग जगहों से आ रहे कलाकारों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 5 दिन के इस नाट्य समारोह में शहर के सभी अलग-अलग स्थानों पर इन नाटकों का मंचन होगा. बीकानेर के सभी ऑडिटोरियम में नाटकों का मंचन शहर के लोगों की सुविधा के लिए करवाया जा रहा है साथ ही इस थियेटर फेस्टिवल के आयोजन से बीकानेर को एक नई पहचान मिली है.
यह भी पढ़ें: पीएम का देशवासियों को भरोसा- कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, साथ मिलकर काम करें
अब पूरे देश में नाट्य मंच के क्षेत्र में बीकानेर की अलग पहचान बन चुकी है. थियेटर फेस्टिवल में सहयोगी की भूमिका निभा रहे उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ ही शहर की सामाजिक संस्थाओं ने भी इसमें भागीदारी की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव भी यहां मौजूद रहें.