बीकानेर. सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) में शहीद हुए बीकानेर के नोखा के केडली गांव के वीर सपूत शहीद तुलछाराम सियाग का बुधवार को उनके पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) , पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, विधायक बिहारीलाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.
शहीद तुलछाराम का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात ही बीकानेर पहुंचा. सेना के जवान उनके पार्थिव शरीर को लेकर बीकानेर पहुंचे. बुधवार सुबह बीकानेर के आर्मी एरिया से सेना की ट्रक में तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया. जहां से अंतिम यात्रा रवाना हुई.
इस दौरान रास्ते पर बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित कर अपने लाडले सपूत को श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि रविवार को सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान सैनिक तुलछाराम शहीद हो गए थे. शहीद तुलछाराम के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. दो महीने पहले ही वे छुट्टियों में गांव आए थे.