बीकानेर. शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने और नहीं देने पर बच्चों के अपहरण की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. महिला झमकू देवी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह जय नारायण व्यास कॉलोनी में किराए के मकान में ऊपरी मंजिल पर रहती है. एक दिन पहले तीन युवक एक कार में उसके घर में आए और 80 लाख की फिरौती देने की मांग की. साथ ही पैसा नहीं देने पर बच्चों के अपहरण की धमकी भी दी. महिला ने बताया कि उस वक्त उसके पति घर पर नहीं थे और वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी.
थानाधिकारी महावीर विश्नोई ने बताया कि महिला ने दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि तीनों युवकों में से एक ने फोन पर किसी शख्स से बात कराई और बात करने वाले शख्स का नाम रोहित गोदारा बताया. महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपियों के पास कपड़े में लपेटा हुआ शायद कोई हथियार भी था, जिसके चलते वह डर गई और शोर मचाया. जिसके चलते तीनों लोग भाग गए, लेकिन फिरौती नहीं देने पर बच्चों के अपहरण की धमकी भी दी.
पढ़ें: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 25 लाख मांगने वाला आरोपी सूरत से गिरफ्तार
थानाधिकारी महावीर विश्नोई ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पूरी तरह से गंभीरता बरती जा रही है और अनुसंधान किया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है और मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है. महिला के पति का दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. यह सामान्य परिवार है जो बीकानेर में किराए पर रहता है. ऐसे में एक सामान्य परिवार से इतनी बड़ी राशि की फिरौती की रकम मांगने यह मामला क्या है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.