बीकानेर. खींवसर से विधायक और आरएलपी नेता नारायण बेनीवाल का कहना है कि राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी को लेकर विधानसभा में जो घटनाक्रम हुआ, वह इतिहास में निंदनीय है. लाल डायरी को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि लाल डायरी में जो कुछ भी है, अगर वह सब वास्तव में है, तो राजेंद्र गुढ़ा को इसको मीडिया को दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह साफ नजर आ रहा है कि लाल डायरी पूरी तरह से भाजपा का प्रायोजित कार्यक्रम है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा किसी मुद्दे को उठा नहीं पाई और चुनाव नजदीक आने के चलते इस तरह से माहौल तैयार कर रही है. बेनीवाल ने कहा कि मैं गुढ़ा से अपील करता हूं कि वास्तव में लाल डायरी में अगर कुछ है और नेताओं, विधायकों और मंत्रियों का इसमें काला चिट्ठा है, तो उसे मीडिया को बताएं. बुधवार को पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर बीकानेर के दौरे पर आए बेनीवाल ने इस दौरान रविंद्र रंगमंच में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की.
साथ ही उन्होंने कहा कि आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने एक महीने में 25 लाख सदस्य एक महीने में बनाने का लक्ष्य दिया है. लेकिन जिस तरह से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और लोग पार्टी की और उम्मीद से देख रहे हैं, उससे लक्ष्य 50 लाख को पार कर जाएगा. रविंद्र रंगमंच में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी विजयपाल बेनीवाल, विवेक माचरा, जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
तीसरे मोर्चे की संभावना पर बोलेः बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में भी कई बार तीसरे मोर्चे की सरकार बनी है. स्थानीय मुद्दों को लेकर तीसरे मोर्चे की सरकारों ने बेहतर काम किया है. अब राजस्थान के लोग भी इस दिशा में सोच रहे हैं. आने वाले चुनाव में तीसरे मोर्चे के लेकर अच्छी संभावना है. तीसरे मोर्चे में देवी सिंह भाटी से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी भाटी से कोई बात नहीं हुई है. लेकिन वह मेरे पिता के साथ विधायक रहे हैं और हमारे पारिवारिक संबंध हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग भी भाजपा और कांग्रेस की रीति-नीति से घूटन महसूस कर रहे हैं, उन लोगों का तीसरे मोर्चे में स्वागत है.