बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत रविवार रात को बीकानेर के दौरे पर आए. उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीटों के प्रत्याशियों के लिए सुजानदेसर गंगाशहर में नुक्कड़ सभा की. इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार की सात गारंटियों पर भी बात की. साथ ही कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा भी किया. वहीं, लाल डायरी को लेकर पीएम मोदी के बयान पर पलटवार भी किया.
मनगढ़ंत बातों का मेरे पास जवाब नहीं : दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी सभाओं के दौरान लाल डायरी का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने वैभव गहलोत का नाम लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. साथ ही पीएम मोदी ने वैभव गहलोत की ओर से सरकार रिपीट नहीं होने की बात कहने का जिक्र किया था. इस मामले को लेकर जब सीएम के बेटे वैभव गहलोत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी और मनगढ़ंत बातों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है. जिन बातों का तथ्य नहीं उनके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी बोले-जातिगत जनगणना करवाएंगे, पीएम मोदी पर लगाया उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्जा माफ करने का आरोप
कल्ला और यशपाल के समर्थन में की सभाएं : इससे पहले वैभव गहलोत ने बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बुलाकी दास कल्ला के समर्थन में माली बहुल इलाकों में नुक्कड़ सभाएं की. वहीं बीकानेर पूर्व से प्रत्याशी यशपाल गहलोत के समर्थन में भी उन्होंने चौधरी कॉलोनी में एक नुक्कड़ सभा में भाग लिया.