ETV Bharat / state

RBSE 8th Result 2023: 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, परिणाम जानने को करें यहां क्लिक - RBSE 8th Result 2023 released

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. वहीं, बताया गया कि अबकी परीक्षा में प्रदेश के 13 लाख तीन हजार तीन सौ पचपन विद्यार्थी (RBSE 8th Result 2023 released) शामिल हुए थे.

RBSE 8th Result 2023
RBSE 8th Result 2023
author img

By

Published : May 17, 2023, 2:22 PM IST

बीकानेर. आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in / Class5th_8thExam/Home/Result .aspx पर घोषित किया गया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया तो अबकी प्रदेश भर में इस परीक्षा कुल 1305355 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 123933 जयपुर जिले से शामिल हुए. जबकि सबसे कम 14303 परीक्षार्थी जैसलमेर जिले से थे.

वहीं, सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 1233702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. इनमें से 95226 परीक्षार्थियों ने A ग्रेड, 474924 परीक्षार्थियों ने B ग्रेड, 576782 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड और 86770 परीक्षार्थियों को D ग्रेड प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 86777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं. इधर, कुल 2438 परीक्षार्थियों के विविध कारणों से परिणाम रोके गए हैं, जिसे बाद में जारी किया जाएगा. साथ ही बताया गया कि अबकी कुल 94.50 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आए हैं. इसके इतर परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब पर भी उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें - RBSE 8th Result 2023 : आज 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम में बदलाव करते हुए किसी भी विद्यार्थियों को अंक या फिर प्रतिशत नहीं दिए गए हैं, बल्कि उनके परिणाम के आधार पर उन्हें ग्रेड जारी की गई है. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के ग्रेड के अनुसार अंक संतोषजनक नहीं है, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद ही उन्हें कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाएगा.

ग्रेडिंग का फॉर्मूला - शिक्षा निदेशक अग्रवाल ने बताया कि ए ग्रेड में 86 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक मार्क्स, 71 से 85 प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड, 51 से 70 प्रतिशत अंक वाले सी ग्रेड और 33 से 50 प्रतिशत तक लाने वाले स्टूडेंट्स को डी ग्रेड मिलेगी. वहीं, 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड मिलेगा.

बीकानेर. आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in / Class5th_8thExam/Home/Result .aspx पर घोषित किया गया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया तो अबकी प्रदेश भर में इस परीक्षा कुल 1305355 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 123933 जयपुर जिले से शामिल हुए. जबकि सबसे कम 14303 परीक्षार्थी जैसलमेर जिले से थे.

वहीं, सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 1233702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. इनमें से 95226 परीक्षार्थियों ने A ग्रेड, 474924 परीक्षार्थियों ने B ग्रेड, 576782 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड और 86770 परीक्षार्थियों को D ग्रेड प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 86777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं. इधर, कुल 2438 परीक्षार्थियों के विविध कारणों से परिणाम रोके गए हैं, जिसे बाद में जारी किया जाएगा. साथ ही बताया गया कि अबकी कुल 94.50 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आए हैं. इसके इतर परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब पर भी उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें - RBSE 8th Result 2023 : आज 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम में बदलाव करते हुए किसी भी विद्यार्थियों को अंक या फिर प्रतिशत नहीं दिए गए हैं, बल्कि उनके परिणाम के आधार पर उन्हें ग्रेड जारी की गई है. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के ग्रेड के अनुसार अंक संतोषजनक नहीं है, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद ही उन्हें कक्षा 9वीं में प्रवेश दिया जाएगा.

ग्रेडिंग का फॉर्मूला - शिक्षा निदेशक अग्रवाल ने बताया कि ए ग्रेड में 86 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक मार्क्स, 71 से 85 प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड, 51 से 70 प्रतिशत अंक वाले सी ग्रेड और 33 से 50 प्रतिशत तक लाने वाले स्टूडेंट्स को डी ग्रेड मिलेगी. वहीं, 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.