ETV Bharat / state

बीकानेर किसान महापंचायत में शामिल होंगे सांसद बेनीवाल, कांग्रेस भाजपा को देंगे चुनौती - Hanuman Beniwal Bikaner visit

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा के विकल्प के रूप में तीसरा मोर्चा बनाने के इरादे से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है. पश्चिमी राजस्थान के नहरी क्षेत्र में पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल स्वयं ही सक्रिय हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 12:25 PM IST

Updated : May 22, 2023, 12:56 PM IST

बीकानेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल आज बीकानेर के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में किसान महापंचायत में शामिल होंगे. आरएलपी की ओर से आयोजित इस किसान महापंचायत में किसानों की समस्याओं के साथ ही नहरी पानी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

चुनावी तैयारियों में जुटे बेनीवाल : दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर सांसद हनुमान बेनीवाल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. आरएलपी के जनाधार को बढ़ाने के लिए वे प्रदेश भर में दौरा कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल बीकानेर संभाग को लेकर भी काफी गंभीर हैं. यही कारण है कि 2 दिन पहले हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत में शामिल हुए. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी नहरी पानी के मुद्दों पर किसान प्रतिनिधियों के साथ पंजाब में बैठक की.

बीकानेर में करना चाहते हैं करिश्मा : नागौर जिले से सीमावर्ती बीकानेर और बीकानेर संभाग के शहरी क्षेत्र में किसानों के मुद्दे को लेकर हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कारण कांग्रेस और भाजपा पर भी लगातार किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी को किसानों का सच्चा हितैषी बता रहे हैं. बेनीवाल बीकानेर के किसान बाहुल्य सीटों पर नजरें गड़ाए हैं. विधानसभा चुनाव में बीकानेर में आरएलपी का वजूद बढ़ाने और कई सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिश में है. बेनीवाल यहां आरएलपी की जीत की संभावनाओं को तलाश रहे हैं. गौर है कि लगातार दो बार लूणकनसर से कांग्रेस हार चुकी है ऐसे में बेनीवाल ऐसी सीटों पर भी फोकस कर रहे हैं. जहां पार्टी की जीतने की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही है.

पढ़ें Jaipur Road Accident: कोटखावदा सड़क हादसे पर CM गहलोत ने जताई संवेदना, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

महापंचायत में किसानों की बात : आज सोमवार को बीकानेर लूणकरणसर में कृषि मंडी में किसान महापंचायत में दोपहर बाद बेनीवाल शामिल होंगे और इस दौरान पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल, इंदिरा बावरी और पुखराज गर्ग भी उनके साथ होंगे. आरएलपी के नेता विजयपाल बेनीवाल लगातार कई दिनों से किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं और इस दौरान पार्टी के विधायक भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

चुनौती की तैयारी : दरअसल बीकानेर संभाग के नहरी बेल्ट के साथ ही किसान बाहुल्य क्षेत्रों में आरएलपी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. इसी कारण कांग्रेस और भाजपा को चुनौती देने की तैयारी बेनीवाल कर रहे हैं. पहले भी कई बार बेनीवाल बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर चुके हैं और पार्टी का जनाधार मजबूत करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

बीकानेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल आज बीकानेर के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में किसान महापंचायत में शामिल होंगे. आरएलपी की ओर से आयोजित इस किसान महापंचायत में किसानों की समस्याओं के साथ ही नहरी पानी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.

चुनावी तैयारियों में जुटे बेनीवाल : दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर सांसद हनुमान बेनीवाल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. आरएलपी के जनाधार को बढ़ाने के लिए वे प्रदेश भर में दौरा कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल बीकानेर संभाग को लेकर भी काफी गंभीर हैं. यही कारण है कि 2 दिन पहले हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत में शामिल हुए. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी नहरी पानी के मुद्दों पर किसान प्रतिनिधियों के साथ पंजाब में बैठक की.

बीकानेर में करना चाहते हैं करिश्मा : नागौर जिले से सीमावर्ती बीकानेर और बीकानेर संभाग के शहरी क्षेत्र में किसानों के मुद्दे को लेकर हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कारण कांग्रेस और भाजपा पर भी लगातार किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी को किसानों का सच्चा हितैषी बता रहे हैं. बेनीवाल बीकानेर के किसान बाहुल्य सीटों पर नजरें गड़ाए हैं. विधानसभा चुनाव में बीकानेर में आरएलपी का वजूद बढ़ाने और कई सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिश में है. बेनीवाल यहां आरएलपी की जीत की संभावनाओं को तलाश रहे हैं. गौर है कि लगातार दो बार लूणकनसर से कांग्रेस हार चुकी है ऐसे में बेनीवाल ऐसी सीटों पर भी फोकस कर रहे हैं. जहां पार्टी की जीतने की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही है.

पढ़ें Jaipur Road Accident: कोटखावदा सड़क हादसे पर CM गहलोत ने जताई संवेदना, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

महापंचायत में किसानों की बात : आज सोमवार को बीकानेर लूणकरणसर में कृषि मंडी में किसान महापंचायत में दोपहर बाद बेनीवाल शामिल होंगे और इस दौरान पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल, इंदिरा बावरी और पुखराज गर्ग भी उनके साथ होंगे. आरएलपी के नेता विजयपाल बेनीवाल लगातार कई दिनों से किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं और इस दौरान पार्टी के विधायक भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

चुनौती की तैयारी : दरअसल बीकानेर संभाग के नहरी बेल्ट के साथ ही किसान बाहुल्य क्षेत्रों में आरएलपी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. इसी कारण कांग्रेस और भाजपा को चुनौती देने की तैयारी बेनीवाल कर रहे हैं. पहले भी कई बार बेनीवाल बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर चुके हैं और पार्टी का जनाधार मजबूत करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

Last Updated : May 22, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.