बीकानेर. देशभर में हो रहे नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध और समर्थन का सुर अब बीकानेर तक भी पहुंच गया है. यहां भी समर्थन और विरोध के स्वर दिखाई दे रहा है. गुरुवार को बीकानेर में माकपा ने जहां एक्ट को गलत बताते हुए इसे धर्म सम्प्रदाय के आधार पर बांटने वाला बताया और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
वहीं दूसरी ओर हिंदू जागरण मंच की ओर से पुरानी जेल रोड से जिला कलेक्ट्रेट तक हाथों में तिरंगा लिए और भगवा झंडा लेकर डीजे की धुन पर युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्र जिला कलक्टर को सौंपा.
यह भी पढ़ें- बाल सुधार गृह से पांच बाल अपचारी हुए फरार, जिले में करवाई नाकाबंदी
हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा कि पड़ोसी देशों में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे, वहां के अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल लोगों के लिए यह एक बड़ा राहत भरा कदम है और केंद्र सरकार के इस फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि यह रैली का आयोजन इसलिए किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाए गए कदम का पूरा देश समर्थन कर रहा है और हम भी इसका समर्थन करते हैं.