बीकानेर. राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बुधवार को बीकानेर पहुंचे. बीकानेर में एक निजी होटल में बंद कमरे में जोशी ने पार्टी पदाधिकारी के साथ मंत्रणा की. वहीं अलग-अलग विधानसभा के दावेदारों से भी मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार और भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
हार-जीत का समीकरण जाना: इस दौरान दावेदारों से मुलाकात में जोशी ने पिछली बार चुनाव हारे प्रत्याशी से फीडबैक लेकर हार का कारण पूछा. वहीं टिकट मांग रहे दावेदारों से जीत का आधार बताने को कहा. पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री पहले जोशी ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से कुशासन है और कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. उससे राजस्थान की जनता त्रस्त है और आने वाले चुनाव में भाजपा सत्ता में लौटेगी.
पढ़ें: भाजपा की परिवर्तन यात्रा: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश
मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मंथन होगा और जो भी निर्णय होगा. वह समय आने पर बताया जाएगा. महिला आरक्षण के बाद राजस्थान में भी चुनाव में महिलाओं को प्राथमिकता देने की सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी ऐसा करेगी और जीतने वाली स्थिति और सीटों पर महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी.