बीकानेर. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक गुरुवार को बीकानेर में हो रही है. रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में जारी बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर पहुंचे. वहीं, संघ के पदाधिकारियों के साथ ही प्रमुख भाजपा नेता और विधायक भी इस बैठक में शामिल हुए.
जल्द आएगी दूसरी सूची : मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि आज की बैठक में कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन टिकट को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि टिकटों को लेकर दिल्ली में ही चर्चा होगी और जल्द ही भाजपा की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी. केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि बीकानेर की जमीन में मिनरल खूब है.
बीकानेर में पोटाश खनन को लेकर एक नीतिगत निर्णय हुआ है और आने वाले समय में इसका लाभ बीकानेर को होगा, हालांकि चुनावी आचार संहिता के चलते अभी कुछ बोल नहीं सकते हैं. इस बीच रानी बाजार में जिस भवन में बैठक हो रही है, उसके बाहर बड़ी संख्या में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के दावेदार और समर्थक भी नजर आए. वहीं, बीकानेर में हो रही इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. भाजपा और आरएसएस की इस बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.