बीकानेर. प्रदेश के समस्त सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने सोमवार को टाइम टेबल जारी कर दिया है. 8वीं कक्षा के कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 13,21,288 है.
करीब 22 दिन के टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू होंगी और 11 अप्रैल को अंतिम परीक्षा होगी. परीक्षा के टाइम टेबल में समय को लेकर आने वाले दिनों में अभिभावकों का विरोध देखने को मिल सकता है. क्योंकि जिस तरह से गर्मी का प्रकोप शुरू हुआ है. मार्च-अप्रैल में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं. परीक्षा का समय दोपहर में 2 बजे रखा गया है.
जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 21 मार्च को अंग्रेजी, 25 मार्च को हिन्दी, 29 को सामाजिक विज्ञान, 3 अप्रैल को विज्ञान और 8 को गणित की परीक्षा होगी. 11 अप्रैल को तृतीय भाषा का पेपर होगा. हर परीक्षा के बाद तीन की छुट्टियां होने से अगले विषय के पेपर की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मौका मिलेगा. 23 मार्च को चेटीचंड, 30 मार्च को रामनवमी, 4 अप्रैल को महावीर जयंती और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश है.
पढ़ें: RU Exam Time Table : राजस्थान यूनिवर्सिटी पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी
पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह में पांचवी कक्षा का भी टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा. पांचवी कक्षा में करीब 1500000 विद्यार्थी पंजीकृत है.