ETV Bharat / state

बीकानेर: CAA के विरोध में दी गिरफ्तारियां, 6 दिन से चल रहा धरना समाप्त

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:52 PM IST

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में चल रहे माहौल के लिए बीकानेर में CAA कर विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों से जुड़े नेताओं ने भी गिरफ्तारियां दी. संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से लगातार 6 दिन तक कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे धरने का समापन करते हुए गिरफ्तारियां दी.

बीकानेर लेटेस्ट खबर  राजस्थान न्यूज  bikaner news  rajasthan news
6 दिन से चल रहा धरना खत्म

बीकानेर. शुक्रवार जिला कलेक्ट्रेट के सामने सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को पूरी तरह से गलत ठहराते हुए इस धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास बताया. सभा के बाद पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल, बीकानेर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद सहित अन्य नेताओं ने गिरफ्तारी देकर अपना विरोध जताया.

6 दिन से चल रहा धरना खत्म

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तान धर्म निरपेक्ष देश है और केंद्र सरकार विकास बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान हटाकर केवल साम्प्रदायिक बातों के सहारे वोट बैंक के लिए लोगों को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है. धरने में शामिल होकर गिरफ्तारी देने वाले खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बांटने और वोट बैंक के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे है.

यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले की पहली बरसी पर संयोग, शहीद रोहिताश के परिवार में जन्मा छोटा 'रोहिताश'

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से प्रताड़ित लोगों को लाने के नाम पर CAA और NRC NPR के जरिये मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. एससी वर्ग भी इस कानून से पीड़ित होगा. उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां दंगे हो रहे हैं. लेकिन राजस्थान में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री होने के चलते भाजपा की चाल सम्भव नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार CAA का विरोध करेगी. जब तक केंद्र सरकार अपने निर्णय से पीछे नहीं हटती. गिरफ्तारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के गिरफ्तारी देने के चलते सरकारी गाड़ियों के साथ ही निजी बसों में लोगों को ले जाया गया. हालांकि उन्हें कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया.

बीकानेर. शुक्रवार जिला कलेक्ट्रेट के सामने सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को पूरी तरह से गलत ठहराते हुए इस धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास बताया. सभा के बाद पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल, बीकानेर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद सहित अन्य नेताओं ने गिरफ्तारी देकर अपना विरोध जताया.

6 दिन से चल रहा धरना खत्म

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तान धर्म निरपेक्ष देश है और केंद्र सरकार विकास बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान हटाकर केवल साम्प्रदायिक बातों के सहारे वोट बैंक के लिए लोगों को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है. धरने में शामिल होकर गिरफ्तारी देने वाले खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बांटने और वोट बैंक के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे है.

यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले की पहली बरसी पर संयोग, शहीद रोहिताश के परिवार में जन्मा छोटा 'रोहिताश'

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से प्रताड़ित लोगों को लाने के नाम पर CAA और NRC NPR के जरिये मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. एससी वर्ग भी इस कानून से पीड़ित होगा. उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां दंगे हो रहे हैं. लेकिन राजस्थान में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री होने के चलते भाजपा की चाल सम्भव नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार CAA का विरोध करेगी. जब तक केंद्र सरकार अपने निर्णय से पीछे नहीं हटती. गिरफ्तारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के गिरफ्तारी देने के चलते सरकारी गाड़ियों के साथ ही निजी बसों में लोगों को ले जाया गया. हालांकि उन्हें कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.