ETV Bharat / state

बदला लेने के लिए की हत्या, एक्सीडेंट साबित करने के लिए जानबूझकर मारी गाड़ी से टक्कर, ये है मामला

बीकानेर के गंगाशहर थाने के उदयरामसर क्षेत्र में एक दिन पहले बोलरो और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत का मामला सड़क दुर्घटना का नहीं बल्कि जानबूझकर की गई हत्या का निकला. पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को डिटेन किया है.

Police solved double murder case in Bikaner
बदला लेने के लिए की हत्या, एक्सीडेंट साबित करने के लिए जानबूझकर मारी गाड़ी से टक्कर, ये है मामला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 5:46 PM IST

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया पुलिस जिसे साधारण सड़क दुर्घटना समझ रही थी, वह दोहरे हत्याकांड का मामला निकला. मामले में दो लोगों को डिटेन किया गया है.

दरअसल मंगलवार को गंगाशहर पुलिस को उदयरामसर के पास मोटरसाइकिल और बोलेरो की टक्कर की सूचना मिली थी. जहां बाइक पर सवार तीन लोगों को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल बच्चों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की ओर से पुलिस को एक्सीडेंट की बजाय हत्या के प्रयास की बात बताई. शिकायत के बाद मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ, घटनास्थल से जुटाए साक्ष्यों को खंगाला, तो मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें: 3 लाख रुपए के लालच में चार दोस्तों ने मिलकर की थी संत मोहनराम की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

पॉक्सो में आरोपी था मृतक: हादसे में मृत एक युवक मनोज पिछले साल एक नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी था. देशनोक थाना पुलिस ने उसे पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया था‌. आरोपी की कुछ दिन पहले ही जमानत हुई थी. बताया जा रहा है कि नाबालिग के परिजनों ने बदला लेने की नीयत से बाइक पर जा रहे आरोपी को टक्कर मार दी. लेकिन घटना में आरोपी के साथ उसके भाई शिव की भी मौत हो गई. वहीं एक 7 साल का मासूम अंकुश घायल हो गया. अंकुश मृतक का भांजा है.

पढ़ें: शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या, 7 गिरफ्तार

इनकी हुई मौत: गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में परिजनों की ओर से आशंका जताने और आसपास के लोगों से हुई पूछताछ के बाद सारी बात सामने आई. इस वारदात में एक 7 साल का बच्चा घायल हो गया. सुरजासर गांव का मनोज सिंह राजपुरोहित मंगलवार शाम को भाई शिव और भांजे अंकुश के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. इसी दौरान गांव से बाहर नाबालिग के परिजनों ने दोनों भाइयों को बोलेरो से कुचल दिया और फरार हो गए. एएसपी सिटी दीपक शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल नाबालिग के पिता और भाई मुनीराम को डिटेन किया गया है.

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया पुलिस जिसे साधारण सड़क दुर्घटना समझ रही थी, वह दोहरे हत्याकांड का मामला निकला. मामले में दो लोगों को डिटेन किया गया है.

दरअसल मंगलवार को गंगाशहर पुलिस को उदयरामसर के पास मोटरसाइकिल और बोलेरो की टक्कर की सूचना मिली थी. जहां बाइक पर सवार तीन लोगों को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल बच्चों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की ओर से पुलिस को एक्सीडेंट की बजाय हत्या के प्रयास की बात बताई. शिकायत के बाद मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ, घटनास्थल से जुटाए साक्ष्यों को खंगाला, तो मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें: 3 लाख रुपए के लालच में चार दोस्तों ने मिलकर की थी संत मोहनराम की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

पॉक्सो में आरोपी था मृतक: हादसे में मृत एक युवक मनोज पिछले साल एक नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी था. देशनोक थाना पुलिस ने उसे पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया था‌. आरोपी की कुछ दिन पहले ही जमानत हुई थी. बताया जा रहा है कि नाबालिग के परिजनों ने बदला लेने की नीयत से बाइक पर जा रहे आरोपी को टक्कर मार दी. लेकिन घटना में आरोपी के साथ उसके भाई शिव की भी मौत हो गई. वहीं एक 7 साल का मासूम अंकुश घायल हो गया. अंकुश मृतक का भांजा है.

पढ़ें: शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या, 7 गिरफ्तार

इनकी हुई मौत: गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में परिजनों की ओर से आशंका जताने और आसपास के लोगों से हुई पूछताछ के बाद सारी बात सामने आई. इस वारदात में एक 7 साल का बच्चा घायल हो गया. सुरजासर गांव का मनोज सिंह राजपुरोहित मंगलवार शाम को भाई शिव और भांजे अंकुश के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. इसी दौरान गांव से बाहर नाबालिग के परिजनों ने दोनों भाइयों को बोलेरो से कुचल दिया और फरार हो गए. एएसपी सिटी दीपक शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल नाबालिग के पिता और भाई मुनीराम को डिटेन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.