बीकानेर. जीवन में जन्मकुंडली, गोचर, नक्षत्र का अपना विशेष महत्व है. ज्योतिषशास्त्र में इन सब के हिसाब से ही गणना होती है और उसी अनुसार व्यक्ति के जीवन का निर्धारण होता है. साथ ही जिंदगी में सफलता और असफलता भी इसी पर निर्भर करती है. वहीं, आज यानी बुधवार को ज्योतिष गणना के अनुसार शनि शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश कर गए हैं. दरअसल, तारामंडल 27 समूहों में बंटा हुआ है और चंद्रमा का हर एक राशि चक्र 27 नक्षत्रों में विभाजित है. चंद्रमा और तारों के बीच गति संयोग को नक्षत्र कहा जाता है.
वहीं, 27 तारों के समूह के बीच से चंद्रमा गुजरता है. जिनको 27 नक्षत्र के नाम से पहचाना जाता है. 15 मार्च यानी बुधवार को ऐसा ही एक परिवर्तन हुआ और शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर गए. शतभिषा नक्षत्र एक गुप्त प्रवृति वाला नक्षत्र है, जिसका ध्यान जीवन की गुप्त शक्तियों पर रहता है. यह गुण इस नक्षत्र में जन्में जातकों को वैराग्यपूर्ण जीवन जीने की ओर बढ़ावा देता है, इसलिए ऐसे लोगों को उदासी और अकेलेपन के प्रति सतर्क रहना चाहिए. इस नक्षत्र में जन्में व्यक्ति बहुत साहसी और मजबूत विचारों वाले होते हैं. शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु है और राहु और शनि के बीच मित्रता का भाव रहता है. ऐसे में शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से कई राशियों को लाभ होते हैं तो चलिए अब आपको बताते हैं कि शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों के जातकों को फायदा होने वाला है.
इसे भी पढ़ें - Aaj Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे ? जानिए मेष, सिंह, कन्या, तुला और अन्य राशियों का राशिफल
नौकरी व्यापार के लिए शुभ - शनि के साथ दिशा नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही कई राशियों के जातकों के लिए यह शुभ होगा. इन राशि के जातकों की नौकरी, व्यापार और रोजगार से संबंधित परेशानी दूर होगी. साथ ही उन्हें इसका विशेष लाभ हासिल होगा. चलिए अब आपको राशिवार विस्तार में बताते हैं.
मेष राशि - शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश बहुत लाभदायक है. अपनी बचत को किसी भी तरह से शेयर बाजार और अन्य तरीकों से निवेश करने से इस राशि के जातकों को लाभ होगा. वर्तमान आय के अलावा छोटा ही सही लेकिन नया बिजनेस शुरू करने की संभावना बनेगी, जो यह आगे जाकर लाभ देने वाला होगा. प्राइवेट नौकरी वाले लोगों को बड़ी जिम्मेदारी के साथ आर्थिक लाभ और बदलाव होगा.
मिथुन राशि - मेष राशि के जातकों की तरह ही मिथुन राशि के जातकों को भी शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना आजीविका के स्तर से लाभप्रद होगा. आजीविका के रास्तों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आगे नहीं होगी और नए रास्ते भी खुलेंगे. इसके साथ ही इस राशि के जातकों को एक विशेष समयावधि में लाभ हासिल हो सकता है. ऐसे में उन्हें हर पल अपने कार्य योजनाओं को लेकर तटस्थ रहने की जरूरत है.
सिंह राशि - सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना लॉटरी खुलने जैसा है, क्योंकि पिछले लंबे समय से परेशान इस राशि के जातकों को सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और उन्हें आर्थिक लाभ अर्जित होगा. इसके साथ ही उनका पिछले लंबे समय से अटका काम भी अब बन जाएगा.
तुला राशि - मित्र राशि भाव में यह नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी होगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा होगा. व्यापार में भी लाभ होगा. इसके अलावा परिवार के साथ भी बेहतर संबंध और समय कटेगा. इस राशि के जातकों के लिए लंबे समय के बाद आर्थिक उन्नति की संभावना बनी है. ऐसे में इस राशि वालों को समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
धनु राशि - शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से धनु राशि के जातकों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है. लंबे समय से नौकरी में रुकी पदोन्नति मिल सकती है. कारोबार में भी सफलता हासिल होगी.