ETV Bharat / state

बीकानेरः खाजूवाला में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, खुफिया एजेंसियां और पुलिस सतर्क - Khajuwala News

बीकानेर के खाजूवाला में रविवार को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. गुब्बारे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस जांच में जुटी गई है.

खाजूवाला में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 5:41 PM IST

बीकानेर. जिले में रविवार को भारत-पाक सीमा से सटे खाजूवाला के 5 पीएचएम में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. गुब्बारे पर पाकिस्तान के झंडे के निशान के अलावा 'आजादी मुबारक' लिखा है. यह गुब्बारा गांव के एक किसान के खेत में मिला. गुब्बारे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस जांच में जुटी हैं.

खाजूवाला में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती खाजूवाला के गांव 5 पीएचएम में रविवार सुबह लोगों ने खेतों में पाकिस्तानी गुब्बारा देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना खाजूवाला पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर थाना में रखवाया है.

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत से पाकिस्तानी गुब्बारा इससे पहले भी मिल चुका है. गुब्बारे पर ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ लिखा है. इसके अलावा गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे का निशान भी है.

खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के गांव 10 जीबी में गुरुवार को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थी. गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान और पाकिस्तानी झंडे का प्रतीक अंकित था. हरे रंग के इस गुब्बारे को महीन धागे से बांधा गया था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को आजादी के जश्न पर एक दो दिन पूर्व में बच्चों की ओर से गुब्बारे उड़ाए गए होंगे, जो हवा के वेग से क्षेत्र में आ गए होंगे और फूटने के बाद खेत में गिर गए होंगे.

बीकानेर. जिले में रविवार को भारत-पाक सीमा से सटे खाजूवाला के 5 पीएचएम में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. गुब्बारे पर पाकिस्तान के झंडे के निशान के अलावा 'आजादी मुबारक' लिखा है. यह गुब्बारा गांव के एक किसान के खेत में मिला. गुब्बारे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस जांच में जुटी हैं.

खाजूवाला में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती खाजूवाला के गांव 5 पीएचएम में रविवार सुबह लोगों ने खेतों में पाकिस्तानी गुब्बारा देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना खाजूवाला पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर थाना में रखवाया है.

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत से पाकिस्तानी गुब्बारा इससे पहले भी मिल चुका है. गुब्बारे पर ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ लिखा है. इसके अलावा गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे का निशान भी है.

खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के गांव 10 जीबी में गुरुवार को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थी. गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान और पाकिस्तानी झंडे का प्रतीक अंकित था. हरे रंग के इस गुब्बारे को महीन धागे से बांधा गया था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को आजादी के जश्न पर एक दो दिन पूर्व में बच्चों की ओर से गुब्बारे उड़ाए गए होंगे, जो हवा के वेग से क्षेत्र में आ गए होंगे और फूटने के बाद खेत में गिर गए होंगे.

Last Updated : Aug 16, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.