बीकानेर. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तकरीबन 40 लोग घायल हैं. जिनमें 11 लोगों को गंभीर चोटें आई है जिनका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. पहली दुर्घटना बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कीतासर गांव के पास राजमार्ग पर हुई जहां बजरी से भरे डंपर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.
इस हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं करीब 35 से 40 लोग घायल हो गए जिनमें नौ की हालत गंभीर है. उन सभी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. दो महिलाओं के साथ एक बच्ची भी ट्रक में सवार थी जो गंभीर रूप से घायल है.
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरी से भरे डंपर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इस ट्रक में खाजूवाला से उत्तर प्रदेश में स्थित ईंट भट्ठे में काम करने के लिए जा रहे श्रमिक बैठे थे. टक्कर लगने से अंदर बैठे एक श्रमिक की मौत हो गई वहीं बाकी सभी घायल हो गए हैं जिनमें नौ की हालत गंभीर है.
पढ़ें राजस्थान में केमिकल से भरा टैंकर होटल में जा घुसा, हादसे के बाद लगी आग में 2 लोगों की मौत
वहीं दूसरी घटना बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में हुई. जहां आमने सामने दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. जामसर के थाना अधिकारी इंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई थी. जिसके चलते सामने से आ रहे दूसरे ट्रक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई, लेकिन गनीमत रही कि दोनों ट्रक की स्पीड धीरे थी. इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल दोनों ट्रक में सवार चालक और सह चालक (खलासी) घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.