ETV Bharat / state

बीकानेर में हवाला कारोबार - पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ 36 लाख की रकम, एक व्यक्ति गिरफ्तार - बीकानेर में हवाला कारोबार

Cash Seized in Bikaner - अपराधों पर नियंत्रण को लेकर नाकाबंदी के दौरान बीकानेर पुलिस ने कार को रोक कर जांच की तो उसमें से एक करोड़ 36 लाख रुपए बरामद हुए.

One crore 36 lakh seized in Bikaner
बीकानेर में पकड़ी एक करोड़ 36 लाख की रकम
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 12:43 PM IST

बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गंगानगर चौराहे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर तलाशी ली तो एक करोड़ 36 लाख 5 हजार की नकदी बरामद की. सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी ली थी.

प्रारंभिक तौर पर जब गाड़ी को रोका गया तो चालक ने 35 से 40 लाख रुपए होने की बात कही. इसके बाद गाड़ी की पूरी तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी और पीछे वाली सीट पर रखी हुई राशि बरामद की गई. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बरामद की गई राशि में ₹500 के नोट ज्यादा हैं, ₹2000 के नोट भी हैं और कुछ ₹100 के नोट की गड्डी भी है. सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक 28 साल का भवानीशंकर नयाशहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति यह जानकारी नहीं दे पाया है कि यह राशि कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी और उसका सोर्स क्या है.

पूजा का सामान भी मिला- सदर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक से पूछताछ की जा रही है और आगे के अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. कार में पूजा का सामान व मिठाई प्रसाद भी मिला है. संभवत कार चालक मंदिर जाकर आया था.

पढ़ें - Big Action of Bhilwara Police: पुलिस ने कार से जब्त किए 6.75 करोड़ रुपए, नोटों की गिनती में लगे तीन घंटे, हिरासत में दो आरोपी

बीकानेर में हवाला की बड़ी रकम - पिछले सालों में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में बीकानेर में इतनी बड़ी राशि पहली बार मिली है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक हवाला की यह रकम किसी ट्रांसपोर्टर की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि दिन में पुलिस चालक से पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा कर सकती है.

सामान्य बैग में इतनी बड़ी रकम - हैरत की बात है कि कार में मिली इतनी बड़ी राशि दो सामान्य बैग में भरी हुई थी, जिनमें से एक तो स्कूल बैग जैसा है तो दूसरा एक सामान्य घरेलू सामान काम आने वाला थैला है.

बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गंगानगर चौराहे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर तलाशी ली तो एक करोड़ 36 लाख 5 हजार की नकदी बरामद की. सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी ली थी.

प्रारंभिक तौर पर जब गाड़ी को रोका गया तो चालक ने 35 से 40 लाख रुपए होने की बात कही. इसके बाद गाड़ी की पूरी तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी और पीछे वाली सीट पर रखी हुई राशि बरामद की गई. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बरामद की गई राशि में ₹500 के नोट ज्यादा हैं, ₹2000 के नोट भी हैं और कुछ ₹100 के नोट की गड्डी भी है. सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक 28 साल का भवानीशंकर नयाशहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति यह जानकारी नहीं दे पाया है कि यह राशि कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी और उसका सोर्स क्या है.

पूजा का सामान भी मिला- सदर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक से पूछताछ की जा रही है और आगे के अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. कार में पूजा का सामान व मिठाई प्रसाद भी मिला है. संभवत कार चालक मंदिर जाकर आया था.

पढ़ें - Big Action of Bhilwara Police: पुलिस ने कार से जब्त किए 6.75 करोड़ रुपए, नोटों की गिनती में लगे तीन घंटे, हिरासत में दो आरोपी

बीकानेर में हवाला की बड़ी रकम - पिछले सालों में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में बीकानेर में इतनी बड़ी राशि पहली बार मिली है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक हवाला की यह रकम किसी ट्रांसपोर्टर की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि दिन में पुलिस चालक से पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा कर सकती है.

सामान्य बैग में इतनी बड़ी रकम - हैरत की बात है कि कार में मिली इतनी बड़ी राशि दो सामान्य बैग में भरी हुई थी, जिनमें से एक तो स्कूल बैग जैसा है तो दूसरा एक सामान्य घरेलू सामान काम आने वाला थैला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.