बीकानेर. नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से रविवार को टक्कर लगने से पीबीएम अस्पताल का एक कर्मचारी घायल हो गया. घायल कर्मचारी को तत्काल ही पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. ये घटना पीबीएम अस्पताल परिसर में ही हुई और इस दौरान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी गाड़ी में सवार थे. उन्होंने तत्काल अस्पताल के घायल कर्मचारी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा और खुद की गाड़ी को सदर थाने में भेज दिया.
विधायक की गाड़ी से घायल हुआ कर्मचारी : दरअसल, बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी से घायल हुआ कर्मचारी हसन अस्पताल का ही नर्सिंग ऑफिसर है. वह नाइट सुपरवाइजर की ड्यूटी खत्म करके वापस घर लौट रहा था. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई बीकानेर राजपरिवार की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बीकानेर आ रहे थे. इस दौरान पीबीएम अस्पताल परिसर में उनकी गाड़ी से अस्पताल के कर्मचारी को टक्कर लग गई और वह घायल हो गया.
पढ़ें : Road Accident in Alwar: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिकअप में घुसी कार, दो की मौत
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का हादसे पर बयान : विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का कहना है कि गाड़ी की स्पीड एकदम नियंत्रण में थी और अचानक पीबीएम अस्पताल के सामने डिवाइडर कट से कर्मचारी मोटरसाइकिल के निकल रहा था और इस दौरान गाड़ी से टक्कर हो गई. विधायक ने कहा कि गाड़ी और ड्राइवर को सदर थाने भेजा है. वहीं, विधायक का गनमैन भी घायल कर्मचारी के इलाज को लेकर अस्पताल में मौजूद है. बताया जा रहा है कि घायल कर्मचारी के पांव में फैक्चर हुआ है और उसका ऑपरेशन भी होगा.