ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा प्लांट उद्योगों में स्थानीय युवाओं के स्थान पर बाहरी श्रमिकों को क्यों लिया गयाः विधायक सुमित गोदारा

विधायक सुमित गोदारा ने सौर ऊर्जा प्लांट उद्योग में स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर सवाल उठाया. उन्होने पूछा की स्थानीय युवाओं के स्थान पर बाहरी श्रमिकों को कार्य पर क्यों लिया गया.

राजस्थान विधानसभा की कार्रवाही, Proceedings of Rajasthan Legislative Assembly
विधायक सुमित गोदारा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:58 PM IST

बीकानेर. लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुमित गोदारा ने ऊर्जा प्लांट उद्योगों में बाहरी श्रमिकों को कार्य पर लिए जाने के मामले में सवाल पूछा. बीकानेर जिले में स्थापित लूकरणसर और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में नए स्थापित हो रहे सौर ऊर्जा प्लांट उद्योगों में स्थानीय युवाओं के स्थान पर बाहरी श्रमिकों को कार्य पर लिया जाने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर बात की. इस पर विधायक गोदारा ने सवाल किया कि सरकार ऐसे उद्योगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का विचार रखती है.

राजस्थान विधानसभा की कार्रवाही में विधायक सुमित गोदारा का सवाल

प्रश्न के जवाब में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि राज्‍य में उद्योगपतियों को निवेश हेतु प्रोत्‍साहित करने एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने हेतु राजस्‍थान निवेश प्रोत्‍साहन योजना- 2019 प्रभावी है, जिसकी कार्यावधि 31 मार्च 2026 तक है. इस योजना को राजस्‍थान की फ़लेगशिप योजनाओं में सम्मिलित किया गया है. राजस्‍थान निवेश प्रोत्‍साहन योजना अन्‍तर्गत रोजगार सृजन अनुदान श्रमिकों के ईपीएफ/ईएसआई के नियोक्‍ता के अंशदान का न्‍यूनतम 50 प्रतिशत पुनर्भरण (7वर्षो के लिए) प्रदान किया जाता है.

पढ़ेंः Parliament Budget Session 2021: बजट देश को आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाने की दिशा में सरकार की संकल्प शक्ति को दिखाता है: दीया कुमारी

उक्‍त योजनान्‍तर्गत स्‍थानीय कार्मिक/मजदूर (राजस्‍थान में अधिवासित) को नियोजित किये जाने पर श्रमिकों के ईपीएफ/ईएसआई के नियेक्‍ता के अंशदान का न्‍यूनतम 75 प्रतिशत पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि बीकानेर जिले में स्थापित उद्योग और लूणकरणसर एवं कोलायत विधानसभा क्षेत्र में नए स्थापित हो रहे सौर ऊर्जा प्लांट उद्योग में स्थानीय युवाओं को को नकारे जाने व बाहरी श्रमिकों को कार्य पर लिए जाने की शिकायत अभी तक कोई मिली नहीं है और इस पर सरकार कमेटी का गठन भी करने का विचार करेगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके.

पढ़ेंः विधानसभा में प्रश्नकाल का पहला प्रश्न किया गया स्थगित, विपक्ष के कुछ सवालों पर घिरते नजर आए सरकार के मंत्री

विधायक सुमित गोदारा के सवाल पर जवाब देते हुए उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. विधायक ने कहा कि जिन किसानों की जमीनें अधिग्रहित की गई है वे अपने क्षेत्र में दूसरे बाहरी लोगों को काम करते हुए देख कर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और सरकार को इस बारे में निर्णय लेना चाहिए

बीकानेर. लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुमित गोदारा ने ऊर्जा प्लांट उद्योगों में बाहरी श्रमिकों को कार्य पर लिए जाने के मामले में सवाल पूछा. बीकानेर जिले में स्थापित लूकरणसर और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में नए स्थापित हो रहे सौर ऊर्जा प्लांट उद्योगों में स्थानीय युवाओं के स्थान पर बाहरी श्रमिकों को कार्य पर लिया जाने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर बात की. इस पर विधायक गोदारा ने सवाल किया कि सरकार ऐसे उद्योगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का विचार रखती है.

राजस्थान विधानसभा की कार्रवाही में विधायक सुमित गोदारा का सवाल

प्रश्न के जवाब में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि राज्‍य में उद्योगपतियों को निवेश हेतु प्रोत्‍साहित करने एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने हेतु राजस्‍थान निवेश प्रोत्‍साहन योजना- 2019 प्रभावी है, जिसकी कार्यावधि 31 मार्च 2026 तक है. इस योजना को राजस्‍थान की फ़लेगशिप योजनाओं में सम्मिलित किया गया है. राजस्‍थान निवेश प्रोत्‍साहन योजना अन्‍तर्गत रोजगार सृजन अनुदान श्रमिकों के ईपीएफ/ईएसआई के नियोक्‍ता के अंशदान का न्‍यूनतम 50 प्रतिशत पुनर्भरण (7वर्षो के लिए) प्रदान किया जाता है.

पढ़ेंः Parliament Budget Session 2021: बजट देश को आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाने की दिशा में सरकार की संकल्प शक्ति को दिखाता है: दीया कुमारी

उक्‍त योजनान्‍तर्गत स्‍थानीय कार्मिक/मजदूर (राजस्‍थान में अधिवासित) को नियोजित किये जाने पर श्रमिकों के ईपीएफ/ईएसआई के नियेक्‍ता के अंशदान का न्‍यूनतम 75 प्रतिशत पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है. उद्योग मंत्री ने कहा कि बीकानेर जिले में स्थापित उद्योग और लूणकरणसर एवं कोलायत विधानसभा क्षेत्र में नए स्थापित हो रहे सौर ऊर्जा प्लांट उद्योग में स्थानीय युवाओं को को नकारे जाने व बाहरी श्रमिकों को कार्य पर लिए जाने की शिकायत अभी तक कोई मिली नहीं है और इस पर सरकार कमेटी का गठन भी करने का विचार करेगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके.

पढ़ेंः विधानसभा में प्रश्नकाल का पहला प्रश्न किया गया स्थगित, विपक्ष के कुछ सवालों पर घिरते नजर आए सरकार के मंत्री

विधायक सुमित गोदारा के सवाल पर जवाब देते हुए उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. विधायक ने कहा कि जिन किसानों की जमीनें अधिग्रहित की गई है वे अपने क्षेत्र में दूसरे बाहरी लोगों को काम करते हुए देख कर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और सरकार को इस बारे में निर्णय लेना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.