ETV Bharat / state

बीजेपी धनबल और सत्ता के दंभ पर कांग्रेस पार्टी की सरकार गिरा रही है: मंत्री भंवर सिंह - बीकानेर न्यूज

राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि भाजपा सत्ता और धनबल से चुनी हुई सरकारों को प्रभावित कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

मंत्री भंवर सिंह भाटी, Minister Bhanwar Singh Bhati
मंत्री भंवर सिंह ने बीजेपी को घेरा
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:47 PM IST

बीकानेर. मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कर बहुमत साबित करना होगा. इस बीच राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा सत्ता के दम पर और धनबल के आधार पर सरकारों को प्रभावित करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का काम कर रही है. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.

मंत्री भंवर सिंह ने बीजेपी को घेरा

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पैसे के बल पर भाजपा देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ मिलकर विधायकों की खरीद फरोख्त, केंद्रीय जांच एजेंसियां का डर दिखाकर विधायकों से दल परिवर्तन करवा रहा है, यह उचित नहीं है. मध्यप्रदेश की जनता ने एक साल पहले कांग्रेस पार्टी को वोट दिया और कांग्रेस की सरकार बनाई. आज भाजपा उस चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- कबाड़ से भरे गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कदम यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है और देश की जनता को पता चल गया है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है. भाजपा का असली चेहरा आज सामने आ गया है. जिस प्रकार से भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराना चाहती है. आने वाले समय में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

बीकानेर. मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कर बहुमत साबित करना होगा. इस बीच राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा सत्ता के दम पर और धनबल के आधार पर सरकारों को प्रभावित करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का काम कर रही है. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.

मंत्री भंवर सिंह ने बीजेपी को घेरा

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पैसे के बल पर भाजपा देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ मिलकर विधायकों की खरीद फरोख्त, केंद्रीय जांच एजेंसियां का डर दिखाकर विधायकों से दल परिवर्तन करवा रहा है, यह उचित नहीं है. मध्यप्रदेश की जनता ने एक साल पहले कांग्रेस पार्टी को वोट दिया और कांग्रेस की सरकार बनाई. आज भाजपा उस चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- कबाड़ से भरे गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कदम यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है और देश की जनता को पता चल गया है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है. भाजपा का असली चेहरा आज सामने आ गया है. जिस प्रकार से भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराना चाहती है. आने वाले समय में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.