ETV Bharat / state

बुध का 24 जून को स्वराशि मिथुन में प्रवेश, व्यापार और वाणिज्य में होगी बढ़ोतरी

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 11:36 AM IST

बुध ग्रह शनिवार अर्थात 24 जून को दोपहर 12:35 पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे तथा 8 जुलाई तक रहेंगे. बुध के इस गोचर से मिथुन राशि में सूर्य बुध की युति होगी जिससे कि बुधादित्य योग बनेगा तथा समाज में व्यापार, वाणिज्य और संवाद में बढ़ोतरी होगी. जानिए किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

बुध का 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश
बुध का 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को युवा ग्रह माना गया है. मिथुन और कन्या इसकी स्वराशि है. बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च का तथा मीन राशि में नीच का होता है. चंद्रमा के पश्चात बुध ग्रह किसी राशि में सबसे तीव्र गति से गोचर करता है. बुध ग्रह व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक होता है. जन्म कुंडली में बुध शुभ राशि या मित्र राशि में उपस्थित हो पर और साथ में शुभ ग्रहों की दृष्टि होने पर व्यक्ति धन प्रबंधन, चातुर्य, मानसिक और तार्किक क्षमता, गणित विषय में निपुणता, व्यापार और वाणिज्य में सफल होता है.

इसके विपरीत जातक की जन्म कुंडली अशुभ राशि या शत्रु राशि या अशुभ ग्रहों से दृष्ट होने पर व्यक्ति में वाणी दोष, संचार क्षमता और धन प्रबंधन में कमी, गणित विषय में कमजोर, दरिद्र जीवन व्यतीत करता है. दुर्बल बुध को प्रबलता देने हेतु तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी में पन्ना धारण करना लाभदायक रहता है.

मेष : कार्य अथवा व्यापार हेतु यात्रा, छोटे भाई बहनों का सहयोग, लेखन अथवा संप्रेषण कार्य में रुचि बढ़ेगी.
वृषभ: पारिवारिक उद्यम में बढ़ोतरी, स्थाई परिसंपत्ति निर्माण के योग, वाणी से आय के योग बनेंगे.
मिथुन: आत्म केंद्रित सोच, मानसिक पीड़ा, शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार, आर्थिक अनुकूलता देखने को मिलेगी.
कर्क: नवीन कार्य या व्यापार में निवेश, आमोद प्रमोद हेतु यात्रा, खर्चे में बढ़ोतरी, अस्पताल संबंधी खर्च के योग बन रहे हैं.

पढ़ें Vinayaka Chaturthi : विनायक चतुर्थी व्रत से दूर होते हैं संकट और मिलता है ये आशीर्वाद

सिंह: आय के नए साधन हेतु प्रयास, व्यापारिक संबंधों में वृद्धि, बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा.
कन्या: रोजगार अथवा पदोन्नति हेतु प्रयास में बढ़ोतरी, उच्च अधिकारियों का सहयोग, पिता संबंधित चिंता बढ़ेगी.
तुला: उच्च अध्ययन हेतु प्रयास, धार्मिक अनुष्ठान या धार्मिक क्रियाकलाप हेतु यात्रा, नवीन संस्कृति से संपर्क होगा.
वृश्चिक: नकारात्मक मानसिकता,भय अथवा आशंका, भूमिगत वस्तुओं के क्रय-विक्रय से लाभ के आसार हैं.

धनु: व्यापार में नव साझेदारी के योग, जीवनसाथी अथवा मित्रों का सहयोग, विवाह अथवा सगाई के अवसर बनेंगे.
मकर: साझेदारी में परेशानी, कानूनी वाद विवाद, दैनिक जीवन में अड़चन आ सकती है.
कुंभ: रचनात्मक कार्यों से लाभ, सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में निवेश की मनोवृति, संतान संबंधी व्याकुलता बढ़ेगी.
मीन: भूमि मकान वाहन के क्रय विक्रय के योग, माता संबंधी परेशानी, गृहस्थान में नवाचार के योग बनेंगे.

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को युवा ग्रह माना गया है. मिथुन और कन्या इसकी स्वराशि है. बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च का तथा मीन राशि में नीच का होता है. चंद्रमा के पश्चात बुध ग्रह किसी राशि में सबसे तीव्र गति से गोचर करता है. बुध ग्रह व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक होता है. जन्म कुंडली में बुध शुभ राशि या मित्र राशि में उपस्थित हो पर और साथ में शुभ ग्रहों की दृष्टि होने पर व्यक्ति धन प्रबंधन, चातुर्य, मानसिक और तार्किक क्षमता, गणित विषय में निपुणता, व्यापार और वाणिज्य में सफल होता है.

इसके विपरीत जातक की जन्म कुंडली अशुभ राशि या शत्रु राशि या अशुभ ग्रहों से दृष्ट होने पर व्यक्ति में वाणी दोष, संचार क्षमता और धन प्रबंधन में कमी, गणित विषय में कमजोर, दरिद्र जीवन व्यतीत करता है. दुर्बल बुध को प्रबलता देने हेतु तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी में पन्ना धारण करना लाभदायक रहता है.

मेष : कार्य अथवा व्यापार हेतु यात्रा, छोटे भाई बहनों का सहयोग, लेखन अथवा संप्रेषण कार्य में रुचि बढ़ेगी.
वृषभ: पारिवारिक उद्यम में बढ़ोतरी, स्थाई परिसंपत्ति निर्माण के योग, वाणी से आय के योग बनेंगे.
मिथुन: आत्म केंद्रित सोच, मानसिक पीड़ा, शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार, आर्थिक अनुकूलता देखने को मिलेगी.
कर्क: नवीन कार्य या व्यापार में निवेश, आमोद प्रमोद हेतु यात्रा, खर्चे में बढ़ोतरी, अस्पताल संबंधी खर्च के योग बन रहे हैं.

पढ़ें Vinayaka Chaturthi : विनायक चतुर्थी व्रत से दूर होते हैं संकट और मिलता है ये आशीर्वाद

सिंह: आय के नए साधन हेतु प्रयास, व्यापारिक संबंधों में वृद्धि, बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा.
कन्या: रोजगार अथवा पदोन्नति हेतु प्रयास में बढ़ोतरी, उच्च अधिकारियों का सहयोग, पिता संबंधित चिंता बढ़ेगी.
तुला: उच्च अध्ययन हेतु प्रयास, धार्मिक अनुष्ठान या धार्मिक क्रियाकलाप हेतु यात्रा, नवीन संस्कृति से संपर्क होगा.
वृश्चिक: नकारात्मक मानसिकता,भय अथवा आशंका, भूमिगत वस्तुओं के क्रय-विक्रय से लाभ के आसार हैं.

धनु: व्यापार में नव साझेदारी के योग, जीवनसाथी अथवा मित्रों का सहयोग, विवाह अथवा सगाई के अवसर बनेंगे.
मकर: साझेदारी में परेशानी, कानूनी वाद विवाद, दैनिक जीवन में अड़चन आ सकती है.
कुंभ: रचनात्मक कार्यों से लाभ, सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में निवेश की मनोवृति, संतान संबंधी व्याकुलता बढ़ेगी.
मीन: भूमि मकान वाहन के क्रय विक्रय के योग, माता संबंधी परेशानी, गृहस्थान में नवाचार के योग बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.