बीकानेर. राजस्थान में बीकानेर नगर निगम की मेयर सुशीला कंवर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. निगम सचिव हंसा मीणा ने मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बीछवाल थाने में निगम सचिव मीणा ने IPC की धारा 379, 353 के तहत मामला दर्ज कराया है, साथ ही जातिसूचक शब्द बोलने का भी आरोप लगाया है. बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त ने मामला दर्ज होने की जानकारी देते हुए बताया कि सीओ मामले की जांच करेंगे.
ये हुआ था विवाद : दरअसल, बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और निगम सचिव हंसा मीणा के बीच पहले भी विवाद हुआ है और एक दिन पहले निगम के दीनदयाल सर्किल स्थित कार्यालय में कक्ष आवंटन को लेकर दोनें के बीच बोलचाल हुई थी. महापौर ने ऑडियो क्लिप भी जारी किया था. इस मामले में महापौर और भाजपा पार्षद जिला कलेक्टर से मिले थे और निगम सचिव के कार्यप्रणाली और व्यवहार को लेकर शिकायत की थी. वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद निगम आयुक्त को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने निगम सचिव मीणा के अधिकार दूसरे अधिकारी को देने के आदेश दिए थे.
कांग्रेस उतरी समर्थन में : मेयर सुशीला कंवर और निगम सचिव के बीच विवाद को लेकर कांग्रेस के पार्षद निगम सचिव के समर्थन में उतर आए हैं. शुक्रवार को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने निगम सचिव के समर्थन में जिला कलेक्टर से मिलकर महापौर के कामकाज को लेकर सवाल खड़े किए.