बीकानेर. रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई के दिनों दिन बढ़ने के विरोध में बीकानेर में मंगलवार को महिला कांग्रेस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिलाएं रसोई गैस सिलेंडर जिला कलेक्ट्रेट पर लेकर आई और सिर पर उठाकर उसका विरोध जताया.
प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर सीधा हमला करते हुए महिलाओं ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है. सरकार किसी भी तरह की कोई सुध नहीं ले रही है. आक्रोश व्यक्त करते हुए महिलाओं ने प्रतीकात्मक रूप से कलेक्ट्रेट पर चूल्हे पर चाय बनाकर अपना आक्रोश जताया और सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की.
यह भी पढ़ें. स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन
बीकानेर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि जब यूपीए सरकार थी और सिलेंडर के दाम या पेट्रोल गैस डीजल के दामों में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी होती थी. उस समय तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तत्कालीन समय में विरोध प्रदर्शन करती थी लेकिन अब जब रसोई गैस के दाम 1 महीने में चार बार बढ़ गए हैं तो कोई भी नहीं बोल रहा है. इन सब के बीच आम आदमी पिसता ही जा रहा है.
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मुमताज का कहना था कि अब उनके परिवार वालों ने भी रसोई गैस सिलेंडर को घर मंगाने से मना कर दिया है. अब मजबूर हमें भी चूल्हे में ही खाना बनाना पड़ेगा क्योंकि गैस सिलेंडर अब बजट से बाहर हो गया है. कोरोना काल में रोजगार भी छिन गया है. वहीं महिला कार्यकर्ता का कहना था कि मोदी जी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन हमें तो पहले वाले ही अच्छे दिन चाहिए और अब वाले अच्छे दिन हमें नहीं चाहिए.