ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में बीकानेर में महिला कांग्रेस का अनूठा विरोध, कहा-ये अच्छे दिन नहीं हैं - protest against LPG price hike in Bikaner

रसोई गैस के बढ़ते दामों और महंगाई के विरोध में बीकानेर में मंगलवार को महिला कांग्रेस के बैनर तले महिलाओं ने एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्ट्रेट पर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

Bikaner news, बीकानेर महिला कांग्रेस
बीकानेर में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:15 PM IST

बीकानेर. रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई के दिनों दिन बढ़ने के विरोध में बीकानेर में मंगलवार को महिला कांग्रेस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिलाएं रसोई गैस सिलेंडर जिला कलेक्ट्रेट पर लेकर आई और सिर पर उठाकर उसका विरोध जताया.

बीकानेर में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर सीधा हमला करते हुए महिलाओं ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है. सरकार किसी भी तरह की कोई सुध नहीं ले रही है. आक्रोश व्यक्त करते हुए महिलाओं ने प्रतीकात्मक रूप से कलेक्ट्रेट पर चूल्हे पर चाय बनाकर अपना आक्रोश जताया और सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

बीकानेर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि जब यूपीए सरकार थी और सिलेंडर के दाम या पेट्रोल गैस डीजल के दामों में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी होती थी. उस समय तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तत्कालीन समय में विरोध प्रदर्शन करती थी लेकिन अब जब रसोई गैस के दाम 1 महीने में चार बार बढ़ गए हैं तो कोई भी नहीं बोल रहा है. इन सब के बीच आम आदमी पिसता ही जा रहा है.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मुमताज का कहना था कि अब उनके परिवार वालों ने भी रसोई गैस सिलेंडर को घर मंगाने से मना कर दिया है. अब मजबूर हमें भी चूल्हे में ही खाना बनाना पड़ेगा क्योंकि गैस सिलेंडर अब बजट से बाहर हो गया है. कोरोना काल में रोजगार भी छिन गया है. वहीं महिला कार्यकर्ता का कहना था कि मोदी जी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन हमें तो पहले वाले ही अच्छे दिन चाहिए और अब वाले अच्छे दिन हमें नहीं चाहिए.

बीकानेर. रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई के दिनों दिन बढ़ने के विरोध में बीकानेर में मंगलवार को महिला कांग्रेस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिलाएं रसोई गैस सिलेंडर जिला कलेक्ट्रेट पर लेकर आई और सिर पर उठाकर उसका विरोध जताया.

बीकानेर में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर सीधा हमला करते हुए महिलाओं ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही है. सरकार किसी भी तरह की कोई सुध नहीं ले रही है. आक्रोश व्यक्त करते हुए महिलाओं ने प्रतीकात्मक रूप से कलेक्ट्रेट पर चूल्हे पर चाय बनाकर अपना आक्रोश जताया और सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की.

यह भी पढ़ें. स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

बीकानेर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि जब यूपीए सरकार थी और सिलेंडर के दाम या पेट्रोल गैस डीजल के दामों में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी होती थी. उस समय तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तत्कालीन समय में विरोध प्रदर्शन करती थी लेकिन अब जब रसोई गैस के दाम 1 महीने में चार बार बढ़ गए हैं तो कोई भी नहीं बोल रहा है. इन सब के बीच आम आदमी पिसता ही जा रहा है.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मुमताज का कहना था कि अब उनके परिवार वालों ने भी रसोई गैस सिलेंडर को घर मंगाने से मना कर दिया है. अब मजबूर हमें भी चूल्हे में ही खाना बनाना पड़ेगा क्योंकि गैस सिलेंडर अब बजट से बाहर हो गया है. कोरोना काल में रोजगार भी छिन गया है. वहीं महिला कार्यकर्ता का कहना था कि मोदी जी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन हमें तो पहले वाले ही अच्छे दिन चाहिए और अब वाले अच्छे दिन हमें नहीं चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.