बीकानेर. गोचर में ग्रहों की चाल जातक की जन्मकुंडली और जीवन पर असर डालता है. 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन से निकलकर अपनी मित्र मेष राशि में प्रवेश कर चुका है और 1 मई 2024 तक मेष राशि में विचरण करेगा.
गुरु चांडाल योग : ज्योतिर्विद आलोक व्यास ने बताया कि मेष राशि में पहले से ही राहु उपस्थित है. अतः गुरु चांडाल योग निर्मित होगा, जिससे बृहस्पति के शुभ प्रभावों में कमी आएगी. विभिन्न राशियों पर बृहस्पति के मेष राशि के गोचर का प्रभाव अलग-अलग रहेगा.
1. मेष : शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर असंतोष किंतु आर्थिक पक्ष में सुधार रहेगा.
2. बृषभ: व्यय में बढ़ोतरी साथ ही आय के नए साधन बनेंगे.
3. मिथुन: कार्यस्थल पर अनुकूलता और आय के नए साधन पैदा होंगे, जिससे जीवन में अनुकूलता रहेगी.
4. कर्क: सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर असंतोष और कार्यस्थल पर प्रतिकूलता रहेगी, जिससे परेशानी की स्थिति होगी.
5. सिंह: मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा एवं उच्च अध्ययन या धार्मिक क्रियाकलाप के अवसर होगा.
6. कन्या: मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट एवं तंत्र-मंत्र और गुप्त विद्या की ओर रुझान बनेगा.
7. तुला: नव साझेदारी के योग एवं पत्नी अथवा मित्रों से लाभ के नए अवसर पैदा होंगे.
8. वृश्चिक: कानूनी वाद-विवाद या शत्रु पक्ष से पीड़ा, साझेदारी से अलगाव के अवसर बनेंगे. सावधानी रखने की जरूरत है.
9. धनु: सट्टेबाजी की ओर रुझान बढ़ेगा और संतान पक्ष से पीड़ा होगी, हालांकि प्रेम प्रसंग में बढ़ोतरी होगी.
10. मकर: भूमि/मकान/ वाहन के क्रय-विक्रय के योग बनेंगे. माता संबंधी चिंता होगी.
11. कुंभ: किसी कार्य का नेतृत्व और अधीनस्थ या छोटे भाई बहनों से मतभेद के आसार बनेंगे.
12. मीन: परिसंपत्ति के निर्माण के योग और पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होने के योग बनेंगे.