बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान शनिवार को हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला में एनआरसीसी परिसर में ऊंटों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ऊंट नृत्य, ऊंट दौड़, साज-सज्जा, फर कटिंग सहित अन्य रोमांचक प्रतियोगिताओं का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया. वहीं, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, मिसेज मरवण और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
शनिवार को हुई प्रतियोगिताओं में हर्षिता मारू ने मिस मरवण का खिताब जीता और पारुल विजय उपविजेता रही. मिस्टर बीकाणा का खिताब श्रीकांत व्यास ने जीता. वहीं, जगमाल सिंह भाटी उपविजेता रहे. ऊंट उत्सव में इस वर्ष दो नई प्रतियोगिता मिसेज मरवन और ढोला-मरवण को भी शामिल किया गया. आशा आचार्य ने मिसेज मरवण का पहला खिताब जीता जबकि वर्षा पंवार उपविजेता रही. ढोला मरवण प्रतियोगिता में सूर्य प्रकाश पुरोहित विजेता रहे. सरवण कुमार सोनी उपविजेता बने.
पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में शिरकत की और सैलानियों को बीकानेर की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू करवाया. एक ओर जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले वीर रस से ओतप्रोत गीतों के साथ कदमताल करते दिखे. वहीं, नखशिख श्रृंगार के साथ युवतियों ने बढ़-चढ़ कर मिस मरवण और मिसेज मरवण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई. इस दौरान आइकंस ऑफ बीकानेर में पूर्व मिस्टर बीकाणा अशोक बोहरा भी मौजूद रहे.
ऊंट नृत्य और ऊंट दौड़ का दिखा आकर्षण : इससे पहले राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र परिसर में आयोजित ऊंट नृत्य और ऊंट दौड़ कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी पहुंचे. राजस्थानी लोक धुन पर ऊंटों ने ऊंची छलांगे लगाई तो कभी नृत्य कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के दूसरे दिन रेगिस्तान के जहाज ऊंट के करतब देसी विदेशी सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे. इस वर्ष पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में घोड़ों की दौड़ भी रोमांचक का विशेष केंद्र रही. रेतीले धोरों में सरपट दौड़ते घोड़ों की दौड़ ने सैलानियों को अपनी ओर खींचा.
ऊंटों के साथ सेल्फी खिंचवाते दिखे सैलानी : परिसर में हर तरफ सजे-धजे ऊंट की चमक दमक हर किसी को बरबस ही अपनी और खींच रही थी. यहां पहुंचे लोग ऊंटों की सवारी करने के साथ-साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.
इसे भी पढ़ें : इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल 13 से 15 तक बीकानेर में, ऊंट उत्सव के लिए बांटे जा रहे पीले चावल
ये रहे विजेता : इस दौरान आयोजित साज-सज्जा प्रतियोगिता में लक्ष्मण प्रथम स्थान, इमरान दूसरे, रिजवान तीसरे और बीएसएफ चौथे स्थान पर रहा. ऊंट दौड़ प्रतियोगिता में नारायण रामसर प्रथम, इमरान बीकानेर दूसरे और साजिद तीसरे स्थान पर रहे. ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में अमित कुमार प्रथम, विजेंद्र दूसरे, नंदकुमार तीसरे और बजरंग सिंह चौथे स्थान पर रहे. फर कटिंग में रामलाल अक्कासर प्रथम, मेगूमी जापान दूसरे, मोहन सिंह भोलासर तीसरे और हरिराम बीकानेर चौथे स्थान पर रहे. राजस्थानी पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी जापान की मेगूमी के साथ स्थानीय पर्यटक फोटो खींचाते नजर आए. एनआरसीसी की ओर से ऊंट के दूध से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी और स्टॉल्स भी सैलानियों के आकर्षण का विशेष केंद्र रही. देसी विदेशी पर्यटक ऊंट के दूध से बनी आइसक्रीम, कॉफी का आनंद लेते नजर आए.
इसे भी पढ़ें : बीकानेर कार्निवल में स्थानीय धुनों पर झूमे देसी विदेशी पर्यटक, संगीत संध्या में दिखाया उत्साह
आज ये प्रतियोगिताएं होगी आयोजित : पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक टॅग वॉर, रैसलिंग, कबड्डी, खो-खो, टर्बन टाइंग, वूमेन मटका रेस, ड्यून्स रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रायसर के रेतीले धोरों पर किया जाएगा. इसके पश्चात दोपहर 1:30 से 6 बजे तक कैमल कार्ट सफारी, हॉर्स रेसिंग, हॉट एयर बैलून, ड्यून्स बाशिंग, सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हैंडीक्राफ्ट एडवेंचर गतिविधियों का आयोजन होगा. सायं 6 से 10 बजे तक सेलिब्रिटी नाइट पुष्पांजलि में सुल्तान (नूरा सिस्टर) और रेणुका पंवार की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. इस दौरान जश्नाती संप्रदाय के प्रसिद्ध अग्नि नृत्य (फायर डांस) की आकर्षक प्रस्तुति भी दी जाएंगी.