बीकानेर. राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पूरे विश्व में टीबी के खात्मे को लेकर साल 2030 तक का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन मोदी की मंशा है कि भारत से टीबी पूरी तरह से साल 2025 तक खत्म हो जाए. इसको लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.
इसके लिए टीबी के उन्मूलन और उपचार के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और काम कर रही है. मेघवाल ने बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आयोजित टीबी कार्यशाला के उद्घाटन पर यह बात कही. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशनल्स चिकित्सक टीवी के उन्मूलन को लेकर बेहद संजीदा तरीके से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा बना सकती है सरकार : रामदास अठावले
कार्यशाला में मेघवाल ने अब तक देश और दुनिया में टीवी के उन्मूलन को लेकर किए गए प्रयासों को चिकित्सकों से आंकड़ों में भी जाना. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि मेडिकल ट्रीटमेंट से टीबी उन्मूलन की व्यवस्था है. उसके इलाज के लिए भ्रांतियों में नहीं पड़ना चाहिए. कार्यशाला में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एच एस कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.