बीकानेर. मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगलदेव को समर्पित होता है. इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह भी मजबूत होता है (Hanuman Puja On Tuesday).
ऐसे करें पूजा- मंगलवार को हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं और पूजा के दौरान स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहनें. धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है. मंगलवार के दिन शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटें (Tuesday Tips). मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर उन्हें अर्पित करें. इस उपाय से बजरंग बली प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी विपदा दूर करते हैं. इसके साथ ही ॐ हं हनुमते नम: का मंत्र जाप करना चाहिए.
संकट हरते हनुमान- मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा से जातक के सभी संकट टल जाते हैं (Hanuman Mantra). यही वजह है कि संकट हरण श्रीराम के परम भक्त हनुमान को संकटमोचक भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा करने से भक्त को वांछित सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है.
पढ़ें-Panchang 13 December जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग
भय होता दूर- जिन लोगों को हर समय अनायास ही भय लगता है और घबराहट होती है, उन लोगों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. वैसे तो नियमित हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से ऐसे लोगों को राहत मिलती है लेकिन यदि रोज संभव न हो तो मंगलवार के दिन उन्हें इनका पाठ करना चाहिए. इससे उनका सभी प्रकार का भय समाप्त हो जाता है. साथ ही कहीं भी अकेले भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार के डर से मुक्ति के लिए हनुमान जी का ध्यान करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने से डर दूर होता है.
सात्विक रहें- शास्त्रानुसार मंगलवार को सात्विक रहना बहुत जरूरी है. ऐसी मान्यता है कि यदि आप मंगलवार के दिन शराब और मांसाहार करेंगे, तो हनुमान जी की कृपा नहीं मिलेगी और मंगल दोष भी होता है. इसके चलते कष्ट भी आते हैं और कार्यों में बाधा आती है. इससे बचने के लिए इस दिन सात्विक जीवन जीना चाहिए.