ETV Bharat / state

10 जनवरी को गडकरी का बीकानेर दौरा, हाईवे प्रोजेक्ट्स कार्यक्रम समेत जन आक्रोश रैली में होंगे शामिल

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 जनवरी को बीकानेर (Nitin Gadkari Bikaner tour) आएंगे. सीमावर्ती क्षेत्र में राजमार्ग मंत्रालय के बीकानेर रीजन के कई प्रोजेक्ट्स का गडकरी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वो भाजपा की जन आक्रोश रैली का भी हिस्सा बनेंगे.

Nitin Gadkari Bikaner tour
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 8:38 AM IST

बीकानेर. बीकानेर में नितिन गडकरी दो कार्यक्रम में भाग (Nitin Gadkari Bikaner tour) लेंगे जिनमें से एक तो राजमार्ग मंत्रालय की ओर से तय किया गया है. इसमें नितिन गडकरी बीकानेर रीजन के राजमार्ग मंत्रालय के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसमें भारत माला एक्स्प्रेस और इसी के साथ भाजपा की जन आक्रोश सभा का भी आयोजन होगा जहां नितिन गडकरी का संबोधन होगा.

बदला जनाक्रोश सभा का दिन- भाजपा प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. इसके तहत 8 जनवरी को एक सभा का आयोजन बीकानेर में होना तय था जिसमें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को शामिल होना था. इस बीच नितिन गडकरी का शेड्युल भी सामने आ गया. जिससे पार्टी में जन आक्रोश सभा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. वर्तमान परिस्थितियों का तोड़ कार्यक्रम की तिथि और समय बदल कर निकाला गया है. 8 के बजाए 10 जनवरी कर दिया गया. अब गडकरी विभिन्न हाईवे परियोजना कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सभा को यहीं संबोधित करेंगे.

पढ़ें- गहलोत-डोटासरा का आरोप: भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में अश्लील डांस करवा की जा रही भीड़ इकट्ठा

स्थान नहीं हुआ तय- गुरुवार को स्थानीय भाजपा नेताओं ने नितिन गडकरी के कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल को देखा. इस दौरान जूनागढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से चर्चा की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से डैम बनाने के चलते रास्ता दो-तीन दिन तक बंद करने की सहमति नहीं दी गई. दरअसल, भाजपा राजमार्ग मंत्रालय के कार्यक्रम के पास ही जनसभा का आयोजन करना चाह रही है ताकि पहले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दूसरे स्थान पर भी आसानी से पहुंच जाए. हालांकि, गुरुवार देर रात तक प्रशासन के साथ चली वार्ता के बाद भी राजमार्ग मंत्रालय का कार्यक्रम का स्थान तय नहीं हो पाया है. यही कारण है कि अभी तक जनसभा का आयोजन कहां किया जाएगा, यह भी तय नहीं हुआ है.

अगले कुछ महीनों में बन सकता है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम- भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजमार्ग मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीकानेर (Nitin Gadkari Bikaner tour) आ रहे हैं. इस दौरान बीकानेर सीमा क्षेत्र को कई सौगातें मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि गडकरी का यह दौरा कुछ महीनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे की तैयारियों के संदर्भ में भी है. दरअसल, राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव (Rajasthan Vidhansabha Election 2023) हैं ऐसे में भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में अब केंद्र के नेताओं के दौरे राजस्थान में देखने को मिलेंगे.

बीकानेर. बीकानेर में नितिन गडकरी दो कार्यक्रम में भाग (Nitin Gadkari Bikaner tour) लेंगे जिनमें से एक तो राजमार्ग मंत्रालय की ओर से तय किया गया है. इसमें नितिन गडकरी बीकानेर रीजन के राजमार्ग मंत्रालय के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसमें भारत माला एक्स्प्रेस और इसी के साथ भाजपा की जन आक्रोश सभा का भी आयोजन होगा जहां नितिन गडकरी का संबोधन होगा.

बदला जनाक्रोश सभा का दिन- भाजपा प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. इसके तहत 8 जनवरी को एक सभा का आयोजन बीकानेर में होना तय था जिसमें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को शामिल होना था. इस बीच नितिन गडकरी का शेड्युल भी सामने आ गया. जिससे पार्टी में जन आक्रोश सभा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. वर्तमान परिस्थितियों का तोड़ कार्यक्रम की तिथि और समय बदल कर निकाला गया है. 8 के बजाए 10 जनवरी कर दिया गया. अब गडकरी विभिन्न हाईवे परियोजना कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सभा को यहीं संबोधित करेंगे.

पढ़ें- गहलोत-डोटासरा का आरोप: भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में अश्लील डांस करवा की जा रही भीड़ इकट्ठा

स्थान नहीं हुआ तय- गुरुवार को स्थानीय भाजपा नेताओं ने नितिन गडकरी के कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल को देखा. इस दौरान जूनागढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से चर्चा की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से डैम बनाने के चलते रास्ता दो-तीन दिन तक बंद करने की सहमति नहीं दी गई. दरअसल, भाजपा राजमार्ग मंत्रालय के कार्यक्रम के पास ही जनसभा का आयोजन करना चाह रही है ताकि पहले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दूसरे स्थान पर भी आसानी से पहुंच जाए. हालांकि, गुरुवार देर रात तक प्रशासन के साथ चली वार्ता के बाद भी राजमार्ग मंत्रालय का कार्यक्रम का स्थान तय नहीं हो पाया है. यही कारण है कि अभी तक जनसभा का आयोजन कहां किया जाएगा, यह भी तय नहीं हुआ है.

अगले कुछ महीनों में बन सकता है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम- भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजमार्ग मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीकानेर (Nitin Gadkari Bikaner tour) आ रहे हैं. इस दौरान बीकानेर सीमा क्षेत्र को कई सौगातें मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि गडकरी का यह दौरा कुछ महीनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे की तैयारियों के संदर्भ में भी है. दरअसल, राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव (Rajasthan Vidhansabha Election 2023) हैं ऐसे में भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में अब केंद्र के नेताओं के दौरे राजस्थान में देखने को मिलेंगे.

Last Updated : Jan 6, 2023, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.