ETV Bharat / state

गर्म कपड़ों के बाजार में लगी आग, करोड़ों का नुकसान...एक दुकानदार जिंदा जला

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 9:45 AM IST

बीकानेर के रतन बिहारी पार्क के पास स्थित मोहता भवन में गर्म कपड़ों के लगने वाले अस्थाई बाजार में सोमवार देर रात आग लग (Fire Breaks Out In Bikaner) गई. आग के चलते गर्म कपड़ों की दुकानों का माल पूरी तरह से जल गया.

Fire in Bikaner
Fire in Bikaner

बीकानेर. शहर के कोटगेट थाना इलाके में अस्थायी रूप से बने एक ऊनी कपड़ों के मार्केट में सोमवार देर रात आग लग (Fire Breaks Out In Bikaner) गई. आग के चलते मार्केट में बनी दुकानें जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि रतनबिहारी मंदिर के पास मोहता भवन में बने लुधियाना मार्केट में किसी चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरा मार्केट राख के ढेर में तब्दील हो गया.

जानकारी के अनुसार घटना में एक दुकानदार की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने के समय दुकानदार अंदर सो रहा था, इसी दौरान उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय रमजान के रूप में हुई है. वहीं, आग इतनी भयावह थी कि मार्केट में बनी करीब 10 से 15 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई और इसमें रखा करोड़ों रुपए के गर्म कपड़े पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि एक दिसम्बर को मार्केट का विधिवत रूप से शुरुआत होने वाली थी. आग की जानकारी मिलने के बाद फिर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 6 से ज्यादा दमकल आग बुझाने में लगी हुई है.

गर्म कपड़ों के बाजार में लगी आग

पढ़ें- हिंदुस्तान जिंक के फाइबर प्लांट में आग, घंटो बाद पाया काबू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

पुलिस प्रशासन मौके पर- जानकारी मिलने के बाद कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप चारण और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अस्थायी रूप से लगने वाले गर्म कपड़ों के मार्केट में करीब 20 दुकान खुली थी और इनमें दुकानदारों ने अपना माल स्टोर किया हुआ था और करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान फिलहाल सामने आ रहा है.

बीकानेर. शहर के कोटगेट थाना इलाके में अस्थायी रूप से बने एक ऊनी कपड़ों के मार्केट में सोमवार देर रात आग लग (Fire Breaks Out In Bikaner) गई. आग के चलते मार्केट में बनी दुकानें जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि रतनबिहारी मंदिर के पास मोहता भवन में बने लुधियाना मार्केट में किसी चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरा मार्केट राख के ढेर में तब्दील हो गया.

जानकारी के अनुसार घटना में एक दुकानदार की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने के समय दुकानदार अंदर सो रहा था, इसी दौरान उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय रमजान के रूप में हुई है. वहीं, आग इतनी भयावह थी कि मार्केट में बनी करीब 10 से 15 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई और इसमें रखा करोड़ों रुपए के गर्म कपड़े पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि एक दिसम्बर को मार्केट का विधिवत रूप से शुरुआत होने वाली थी. आग की जानकारी मिलने के बाद फिर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 6 से ज्यादा दमकल आग बुझाने में लगी हुई है.

गर्म कपड़ों के बाजार में लगी आग

पढ़ें- हिंदुस्तान जिंक के फाइबर प्लांट में आग, घंटो बाद पाया काबू, करोड़ों के नुकसान की आशंका

पुलिस प्रशासन मौके पर- जानकारी मिलने के बाद कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप चारण और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अस्थायी रूप से लगने वाले गर्म कपड़ों के मार्केट में करीब 20 दुकान खुली थी और इनमें दुकानदारों ने अपना माल स्टोर किया हुआ था और करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान फिलहाल सामने आ रहा है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.