ETV Bharat / state

Engineering College Bikaner में वित्तीय अनियमितता और कार्मिकों को फिर से नियुक्ति देने की मांग को लेकर आमरण अनशन - Engineering College Bikaner

इंजीनियरिंग कॉलेज में हटाए गए 18 कार्मिकों को हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद फिर से नियुक्ति नहीं देने और कॉलेज में ऑडिट रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर बीकानेर कलेक्ट्रेट पर सोमवार से आमरण अनशन शुरू हुआ.

BJP leader and others set on fast unto death in protest
Engineering College Bikaner में वित्तीय अनियमितता और कार्मिकों को फिर से नियुक्ति देने की मांग को लेकर आमरण अनशन
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 11:49 PM IST

बीकानेर कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन शुरू, जानिए मामला

बीकानेर. बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता महावीर रांका बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज (ECB) में कांग्रेस सरकार के आते ही 18 कार्मिकों को हटाने के मामले में हाईकोर्ट द्वारापुन नियुक्ति देने के आदेशों के बावजूद भी नहीं लगाए जाने और कॉलेज में ₹10 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता की जांच ऐसी कराने की मांग को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर के सामने आन्दोलन शुरू किया.

पहले दिन 7 लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. महावीर रांका ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से किसी भी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला है. अब मजबूरन यह आंदोलन शुरू करना पड़ा है. यह आमरण अनशन जब तक इन कार्मिकों को न्याय नहीं मिलता है, तब तक जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में जितनी अनियमितताएं हुई हैं, उनकी जांच स्वतंत्र एजेंसी और सीबीआई से कराई जाए क्योंकि यह विद्यार्थियों का पैसा है और इसका दुरुपयोग हुआ है.

पढ़ें: नागौर में भूख हड़ताल पर बैठे 3 सरपंचों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

धरने में दिखा समर्थन: भाजपा नेता महावीर रांका की ओर से शुरू किए गए इस आंदोलन में भाजपा के अलावा कांग्रेस विचारधारा वाले चेहरे भी नजर आए. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्मिकों ने भी कॉलेज में अनियमितताएं होने की बात कही. धरने में भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ता और पार्षद और पूर्व पार्षद भी नजर आए. भाजपा नेता रांका ने कहा कि जब तक सरकार इस मामले पर मांगे नहीं मानती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. आंदोलन के पहले दिन भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया, पवन महनोत और दो महिला कार्यकर्ता ने भी आमरण अनशन शुरू किया है.

बीकानेर कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन शुरू, जानिए मामला

बीकानेर. बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता महावीर रांका बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज (ECB) में कांग्रेस सरकार के आते ही 18 कार्मिकों को हटाने के मामले में हाईकोर्ट द्वारापुन नियुक्ति देने के आदेशों के बावजूद भी नहीं लगाए जाने और कॉलेज में ₹10 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता की जांच ऐसी कराने की मांग को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर के सामने आन्दोलन शुरू किया.

पहले दिन 7 लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. महावीर रांका ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से किसी भी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला है. अब मजबूरन यह आंदोलन शुरू करना पड़ा है. यह आमरण अनशन जब तक इन कार्मिकों को न्याय नहीं मिलता है, तब तक जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में जितनी अनियमितताएं हुई हैं, उनकी जांच स्वतंत्र एजेंसी और सीबीआई से कराई जाए क्योंकि यह विद्यार्थियों का पैसा है और इसका दुरुपयोग हुआ है.

पढ़ें: नागौर में भूख हड़ताल पर बैठे 3 सरपंचों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

धरने में दिखा समर्थन: भाजपा नेता महावीर रांका की ओर से शुरू किए गए इस आंदोलन में भाजपा के अलावा कांग्रेस विचारधारा वाले चेहरे भी नजर आए. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्मिकों ने भी कॉलेज में अनियमितताएं होने की बात कही. धरने में भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ता और पार्षद और पूर्व पार्षद भी नजर आए. भाजपा नेता रांका ने कहा कि जब तक सरकार इस मामले पर मांगे नहीं मानती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. आंदोलन के पहले दिन भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया, पवन महनोत और दो महिला कार्यकर्ता ने भी आमरण अनशन शुरू किया है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.