बीकानेर. शहर में महिला पुलिसकर्मी डटकर अपना काम कर रही हैं और साथ ही साथ अपने घर की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही हैं. लॉकडाउन में कोई बेवजह घर से बाहर न निकले, यह देखने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों को दी गई है. शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रही है. वहीं शहर के कुछ स्थानों पर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं.
घर-परिवार से दूर ज्यादातर महिला पुलिसकर्मी पुरुषों के समान ही ड्यूटी कर रही हैं. आसमान से बरसती आग के बीच ये महिला पुलिसकर्मी आठ घंटे कड़ी ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रही है. संक्रमण के हिसाब से सबसे संवेदनशील बाजार पॉइंट पर निर्भया स्क्वॉड में कार्यरत दुर्गा का कहना है कि वे 9 घंटे ड्यूटी करती हैं, सुबह जल्दी ड्यूटी पर आ जाती हैं. क्योंकि परिवार से ज्यादा जरूरी देश की सेवा है.
पढ़ेंः जयपुर में 10 साल की दिव्यांग ने कोरोना वायरस को दी मात
वहीं शहर के कोट गेट पर तैनात महिला पुलिसकर्मी कमला का कहना है कि सुबह 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक ड्यूटी कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में हम शहर की जनता से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें.
हम दिन रात एक कर धूप में ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर लोगों को नियमों की पालना कराने के लिए हम सड़कों पर तैनात हैं. शहर के मेहता चौक इलाके पर ड्यूटी कर रही पुलिसकर्मी ने बताया कि पहले 12 घंटे ड्यूटी कर रही थी फिलहाल 8 घंटे ड्यूटी कर रही हूं, इस भीषण गर्मी में मोहल्ले के लोगों ने कूलर की व्यवस्था कर दी है. वहीं कोराना काल में उत्पन्न संकट के बीच महिला पुलिसकर्मियों की देश सेवा के जज्बे की तारीफ हर कोई कर रहा है.