बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों के साथ घर में ही जहर खा लिया. घटना में पिता और एक बेटी की मौत हो गई. जबकि दूसरी बेटी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मानसिक अवसाद, अकेलापन और आर्थिक तंगी संभवत: आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है. कोटगेट थाना क्षेत्र के धोबी तलाई इलाके में रविवार को एक दुखद घटना में एक पिता और पुत्री की जान चली गई. वहीं, दूसरी पुत्री जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
दरअसल, कोटगेट थाना क्षेत्र के धोबी तलाई क्षेत्र की गली नंबर 21 में रहने वाले बुजुर्ग शौकत अपनी दो विवाहित पुत्रियों के साथ अपने घर में रहते थे. शौकत की दोनों पुत्रियों कई साल पहले विवाह हो गया था, लेकिन वे दोनों अपने पीहर में पिता के साथ रहती थी. रविवार सुबह मोहल्ले वासियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी कि शौकत ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और इस दौरान एक पुत्री की सांस चल रही थी. जिसे तत्काल पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबर : पिता ने बेटियों के साथ खाया जहर, दो की मौत...एक का इलाज जारी
शौकत की एक अन्य बेटी और दो बेटे अगल रहते हैं...
जिस युवती का इलाज चल रहा है, उसका नाम बबली बताया जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि तीनों ने पहले अपनी हाथ की नसें काट ली थी, लेकिन मौत का कारण जहर बना. वहीं, मृतक पुत्री का नाम जोनिया बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शौकत की पत्नी का भी कई साल पहले निधन हो गया. वहीं, शौकत की एक अन्य बेटी और दो बेटे हैं, जो अलग रहते हैं. हालांकि, कारणों को लेकर अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. थानाधिकारी मनोज माचरा भी मामले की जांच की बात कह रहे हैं. आस-पड़ोस के लोगों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार संभवत: अकेलापन, मानसिक अवसाद और आर्थिक तंगी घटना का कारण हो सकते हैं.