ETV Bharat / state

Exclusive : बीकानेर रेंज के नए IG प्रफुल्ल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले- संगठित अपराध को रोकना ही प्राथमिकता

बीकानेर रेंज के नए IG के तौर पर आईपीएस प्रफ्फुल कुमार ने अपना कार्यभार शुक्रवार को संभाल लिया. प्रफ्फुल कुमार जोधपुर कमिश्नर के पद से बीकानेर रेंज IG के पद पर स्थानांतरित होकर आए हैं. प्रफुल्ल कुमार इससे पहले जालोर, धौलपुर सहित कई जिलों में एसपी रह चुके हैं.

Exclusive interview with bikaner range new ig,  बीकानेर रेंज के नए IG प्रफुल्ल कुमार
IG प्रफुल्ल कुमार से खास बातचीत
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:17 PM IST

बीकानेर. बीकानेर रेंज आईजी के तौर पर आईपीएस प्रफुल्ल कुमार ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाला. जोधपुर कमिश्नर के पद से बीकानेर स्थानांतरित होकर आए प्रफुल्ल कुमार ने जॉइनिंग के बाद पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया सहित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की कानून व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया.

IG प्रफुल्ल कुमार से खास बातचीत (पार्ट-1)

'अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा'

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि बीकानेर रेंज में पिछले कुछ समय से संगठित अपराधों की कुछ घटनाएं हुई है और इसको लेकर वे काम करेंगे. साथ ही एक जवाबदेह पुलिसिंग हो, इसकी भी पूरी कोशिश की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री अनीता भदेल और उनके पीए कोरोना संक्रमित

बीकानेर रेंज में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा होने से सीमावर्ती जिलों में मादक पदार्थों के साथ ही नशीली गोलियों की तस्करी को लेकर सवाल पर आईजी प्रफुल्ल कुमार सख्त नजर आए. उन्होंने इसको लेकर जल्द से जल्द फीडबैक लेकर इस पर काम करने की भी बात कही.

IG प्रफुल्ल कुमार से खास बातचीत (पार्ट-2)

'हर पेशे में आती हैं चुनौतियां'

वहीं पुलिस पर काम के दबाव के चलते पिछले कुछ दिनों में हुई पुलिसकर्मियों के साथ घटित घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि दबाव हर पेशे में होता है लेकिन उनकी चुनौतियों से निपटना भी जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेंज के किसी भी स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. उनकी किसी भी तरह की समस्या चाहे, वह व्यक्तिगत हो या किसी काम से जुड़ी हुई हो, उसको सुनने के लिए वे हर समय पर मौजूद रहेंगे.

'पुलिस की जनता के बीच छवि ही उसका इनाम'

राजनीतिक हस्तक्षेप के आधार पर पुलिसकर्मियों के तबादलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि तबादला एक नियत प्रक्रिया है, लेकिन इसको ज्यादा महत्व देना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह देखा जाना चाहिए कि फील्ड में काम कर रहा अधिकारी किस तरह का काम कर रहा है और आमजन में उसकी छवि कैसी है. जनता खुश होगी तभी हमारी पुलिसिंग सफल होगी.

यह भी पढे़ं : राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?

आईजी ने कहा कि मायने यह रखता है किसी पुलिसकर्मी का उसके साथ काम करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों के साथ व्यवहार किस तरह का है. अगर इन सब बातों का ध्यान रखा जाए, तो इस तरह की कोई समस्या सामने नहीं आती है. आईजी की जॉइनिंग के बाद बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सुभाष शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में पुलिस महानिरीक्षक रेंज, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों के सरकार ने तबादले किए हैं. तबादलों में आरएएसी दसवीं बटालियन के कमांडेंट दुष्टदमन सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच जयपुर के पद पर किया गया है. विदित रहे कि जुलाई माह में प्रदेशभर में आईएएस, आईपीएस और आरपीएस के तबादले किए हैं. पूरे सरकारी तंत्र में बदलाव किया है. कई अधिकारियोंं को नई जिम्मेदारी सौंपी है, तो कईयों को पदोन्नत किया गया है. सरकार की नई रणनीति प्रदेश में कितनी कामयाब होती है, यह भविष्य में पता चलेगा.

बीकानेर. बीकानेर रेंज आईजी के तौर पर आईपीएस प्रफुल्ल कुमार ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाला. जोधपुर कमिश्नर के पद से बीकानेर स्थानांतरित होकर आए प्रफुल्ल कुमार ने जॉइनिंग के बाद पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया सहित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की कानून व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया.

IG प्रफुल्ल कुमार से खास बातचीत (पार्ट-1)

'अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा'

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि बीकानेर रेंज में पिछले कुछ समय से संगठित अपराधों की कुछ घटनाएं हुई है और इसको लेकर वे काम करेंगे. साथ ही एक जवाबदेह पुलिसिंग हो, इसकी भी पूरी कोशिश की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री अनीता भदेल और उनके पीए कोरोना संक्रमित

बीकानेर रेंज में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा होने से सीमावर्ती जिलों में मादक पदार्थों के साथ ही नशीली गोलियों की तस्करी को लेकर सवाल पर आईजी प्रफुल्ल कुमार सख्त नजर आए. उन्होंने इसको लेकर जल्द से जल्द फीडबैक लेकर इस पर काम करने की भी बात कही.

IG प्रफुल्ल कुमार से खास बातचीत (पार्ट-2)

'हर पेशे में आती हैं चुनौतियां'

वहीं पुलिस पर काम के दबाव के चलते पिछले कुछ दिनों में हुई पुलिसकर्मियों के साथ घटित घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि दबाव हर पेशे में होता है लेकिन उनकी चुनौतियों से निपटना भी जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेंज के किसी भी स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. उनकी किसी भी तरह की समस्या चाहे, वह व्यक्तिगत हो या किसी काम से जुड़ी हुई हो, उसको सुनने के लिए वे हर समय पर मौजूद रहेंगे.

'पुलिस की जनता के बीच छवि ही उसका इनाम'

राजनीतिक हस्तक्षेप के आधार पर पुलिसकर्मियों के तबादलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि तबादला एक नियत प्रक्रिया है, लेकिन इसको ज्यादा महत्व देना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह देखा जाना चाहिए कि फील्ड में काम कर रहा अधिकारी किस तरह का काम कर रहा है और आमजन में उसकी छवि कैसी है. जनता खुश होगी तभी हमारी पुलिसिंग सफल होगी.

यह भी पढे़ं : राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?

आईजी ने कहा कि मायने यह रखता है किसी पुलिसकर्मी का उसके साथ काम करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों के साथ व्यवहार किस तरह का है. अगर इन सब बातों का ध्यान रखा जाए, तो इस तरह की कोई समस्या सामने नहीं आती है. आईजी की जॉइनिंग के बाद बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सुभाष शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में पुलिस महानिरीक्षक रेंज, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों के सरकार ने तबादले किए हैं. तबादलों में आरएएसी दसवीं बटालियन के कमांडेंट दुष्टदमन सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच जयपुर के पद पर किया गया है. विदित रहे कि जुलाई माह में प्रदेशभर में आईएएस, आईपीएस और आरपीएस के तबादले किए हैं. पूरे सरकारी तंत्र में बदलाव किया है. कई अधिकारियोंं को नई जिम्मेदारी सौंपी है, तो कईयों को पदोन्नत किया गया है. सरकार की नई रणनीति प्रदेश में कितनी कामयाब होती है, यह भविष्य में पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.