ETV Bharat / state

Helicopter Landing in Bikaner : मौसम में बदलाव के बाद सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग - सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

बीकानेर में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने के कारण सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट ने स्थिति को भांपते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

Helicopter Landing in Bikaner
हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
author img

By

Published : May 24, 2023, 6:59 PM IST

हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में बुधवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. कई जगह ओले गिरे. इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा. इसी बीच सेना के एक हेलीकॉप्टर की मौसम में बदलाव के चलते आपात लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, बीकानेर में बुधवार को मौसम में बदलाव के चलते सेना के हेलीकॉप्टर को भी ग्रामीण क्षेत्र में आपात लैंडिंग करानी पड़ी.

बीकानेर में अचानक मौसम में हुए बदलाव से हुई बारिश के चलते आम जनजीवन ने कई दिनों से चल रहे लू के थपेड़ों से जहां राहत की सांस ली वहीं, सेना के उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर को बीकानेर से करीब 30 किमी दूर खारा में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. आपात लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सेना के तीन जवान सवार थे. अचानक तेज हवा और बारिश के मौसम के बीच कई जगह ओले गिरे और इस दौरान पायलट ने स्थिति को भांपते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

पढे़ं : Rajasthan Big News : सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी, दो का मलबा मिला

अचानक हेलीकॉप्टर की ग्रामीण क्षेत्र में उतरने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का है और इस पर 359 Z लिखा हुआ है. हेलीकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद ग्रामीणों की मदद से हेलीकॉप्टर को ओलावृष्टि और बारिश से बचाने के लिए कवर से ढंका गया है. फिलहाल, पायलट सहित तीनों सेना के जवान हेलीकॉप्टर के पास ही हैं और आसपास में ग्रामीण भी जमा हैं. वहीं, सेना के आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना देने की बात कही जा रही है.

हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में बुधवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. कई जगह ओले गिरे. इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा. इसी बीच सेना के एक हेलीकॉप्टर की मौसम में बदलाव के चलते आपात लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, बीकानेर में बुधवार को मौसम में बदलाव के चलते सेना के हेलीकॉप्टर को भी ग्रामीण क्षेत्र में आपात लैंडिंग करानी पड़ी.

बीकानेर में अचानक मौसम में हुए बदलाव से हुई बारिश के चलते आम जनजीवन ने कई दिनों से चल रहे लू के थपेड़ों से जहां राहत की सांस ली वहीं, सेना के उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर को बीकानेर से करीब 30 किमी दूर खारा में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. आपात लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सेना के तीन जवान सवार थे. अचानक तेज हवा और बारिश के मौसम के बीच कई जगह ओले गिरे और इस दौरान पायलट ने स्थिति को भांपते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

पढे़ं : Rajasthan Big News : सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी, दो का मलबा मिला

अचानक हेलीकॉप्टर की ग्रामीण क्षेत्र में उतरने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का है और इस पर 359 Z लिखा हुआ है. हेलीकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद ग्रामीणों की मदद से हेलीकॉप्टर को ओलावृष्टि और बारिश से बचाने के लिए कवर से ढंका गया है. फिलहाल, पायलट सहित तीनों सेना के जवान हेलीकॉप्टर के पास ही हैं और आसपास में ग्रामीण भी जमा हैं. वहीं, सेना के आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना देने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.