बीकानेर. जिले में छात्र राजनीति का केंद्र माने जाने वाले संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में एक बार फिर एनएसयूआई ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. डूंगर कॉलेज में एनएसयूआई के कृष्ण कुमार गोदारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 500 से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
सबसे ज्यादा छात्र मतदाताओं वाले इस कॉलेज का परिणाम सबसे आखिर में आया और परिणाम की घोषणा होने के साथ ही पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर गंभीरता रखते हुए तुरंत ही छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा को शपथ प्रमाण पत्र देने की औपचारिकता के बाद गाड़ी में बिठा कर घर छोड़ दिया.
पढ़ें- जयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
हालांकि, इस दौरान कृष्ण कुमार के समर्थक कॉलेज के बाहर ही जमा रहे और जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मुंह मीठा खिला कर खुशियां मनाई. डूंगर कॉलेज के साथ ही एनएसयूआई के लिए एक और बड़ी खबर एमएस कॉलेज से आई. जहां संभाग की सबसे बड़ी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी साक्षी राजपुरोहित ने जीत हासिल की है.
बीकानेर के कई कॉलेजों में एबीवीपी का भी खाता खुला है लेकिन डूंगर और एमएस कॉलेज बीकानेर में छात्र राजनीति का बड़ा केंद्र माने जाते हैं और यहां का चुनाव परिणाम छात्र राजनीति के लिए मायने रखता है. बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था और यहां निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण ने बाजी मारी है.