बीकानेर. श्रीहरि भगवान विष्णु को जगत का पालनहार कहा जाता है. संसार में हर जीव का पालन भगवान विष्णु ही करते हैं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह शास्त्रों में लिखा है. हर व्यक्ति के जीवन में किसी ने किसी तरह से कोई न कोई संकट, पीड़ा, दुख, परेशानी अवश्य ही होती है. कहा जाता है कि भगवान श्रीहरि विष्णु की आराधना से आप उन सभी समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं. खास तौर से गुरुवार के दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना करने से शुभ फल की जल्द ही प्राप्ति होती है.
चैत्र माह में विशेष महत्व
भगवान श्रीहरि विष्णु की आराधना का खास महत्व है और चैत्र महीने की द्वितीया तिथि गुरुवार को होने से इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. कहा जाता है कि चैत्र माह में ही भगवान विष्णु ने दशा अवतार में से पहला मत्स्य अवतार का रूप धारण किया था.
पढ़ें-Aaj ka Panchang:जानें आज के शुभ योग, चौघड़िया समय और राहु काल का समय
पीपल के पेड़ की करें पूजा
ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास करते हैं. इसलिए गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करनी चाहिए और धूप दीप प्रज्वलित करते हुए ध्यान करना चाहिए. ऐसा करने से आपको मन चाहे फल की प्राप्ति होती है.
नहीं करें ये काम
इस दिन यानी कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ से पत्ते को नहीं तोड़ना चाहिए और केले का सेवन भी नहीं करना चाहिए क्योंकि केले के पेड़ में भी भगवान विष्णु का वास होता है. साथ ही इस दिन आपको बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं कटाना चाहिए. साथ ही वस्त्रों को भी नहीं धोना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके राशि में गुरू का प्रभाव कम होता है जिसका दुष्परिणाम आपके जीवन पर पड़ सकता है.
करें ये काम
वैसे तो ज्योतिषीय सलाह के अनुसार ही व्यक्ति को गुरुवार के दिन कई बातों की सावधानी रखनी चाहिए. इस दिन आपको पीले रंग के वस्त्र भेंट करने चाहिए साथ ही खुद भी पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. इस दिन आपके बेसन से बनी खाद्य पदार्थों को सेवन करना चाहिए.