बीकानेर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला कलेक्टरों को 18 जनवरी तक अपने जिले के मौसम के अनुरूप निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. इसके तहत कलेक्टर अपने जिले के अनुसार विद्यालय में अवकाश करने और विद्यालयों के संचालन की अवधि को कम करने के लिए अधिकृत हैं. इस पत्र के जारी होने के बाद बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया है.
मौसम विभाग की ओर से जिले में शीत लहर चलने के अलर्ट के बाद जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा. इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे.
पहले 15 जनवरी तक बढ़ाई थी सीमा : जनवरी के पहले पखवाड़े में प्रदेश में कई जिलों में तापमान में आई गिरावट के बाद स्कूली विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक जिला कलेक्टरों को स्कूलों में अवकाश देने के लिए अधिकृत किया था. लेकिन मौसम विभाग के एक बार फिर अलर्ट जारी करने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला कलेक्टर को अब 18 जनवरी तक निर्णय लेने के लिए अधिकृत करते हुए पत्र भेजा है. रविवार को अवकाश के दिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को सूचित किया है.
पढ़ें. Cold Wave Alert in Bikaner : अगले तीन दिन तक चलेगी शीतलहर
कई जिलों में तापमान में आई गिरावट : पिछले एक पखवाड़े में कई जिलों में तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते कई जिलों में कलेक्टर ने अपने स्तर पर जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की थी. मौसम विभाग ने शनिवार को बीकानेर में शीतलहर व ठंड के प्रकोप के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. अचानक तापमान में हुई गिरावट से अगले तीन दिन तक विभाग ने शीतलहर के साथ पाला पड़ने की भी आशंका जताई है. इसे लेकर आमजन और किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.