बीकानेर. जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो गए हैं. रविवार को नया शबर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद में एक व्यक्ति पास में स्थित पुलिस चौकी में जान बचाने के लिए घुस गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग पुलिस चौकी में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला कर (Deadly attack on youth in police Station) दिया. पुलिस चौकी में उस वक्त एक पुलिसकर्मी ही मौजूद था.
जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट स्थित पुलिस चौकी में घुसकर कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके चलते अचानक ही वहां से गुजर रहे लोग मौके पर जमा हो गए. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और तब तक हमलावर वहां से भाग गए. पुलिस ने घायल को तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. सीओ दीपचंद का कहना था कि प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक झगड़े की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को राउंडअप में लिया है.