बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस थाने के पीछे रविवार दोपहर दिनदहाड़े एक कैंपर में सवार दो युवकों को आपसी रंजिश के कारण तेजाब और पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. एक कैंपर गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. दिनदहाड़े हुई घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
जिस समय यह वारदात हुई उसी समय नोखा थाने में सीएलजी मीटिंग चल रही थी. जबकि थाने के पीछे ही असामाजिक तत्वों ने इस घटना का अंजाम दिया ओर बेखोफ फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर नोखा थाने के एएसआई सुरेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जले हुए युवकों को पुलिस की गाड़ी में मांगीलाल अस्पताल लेकर आए. उनका प्राथमिक उपचार शुरू करवाया.
ये पढ़ेंः जोधपुर: यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
आग लगने के कारण अजीत सिंह राजपूत और शांतिलाल बोथरा जली हुई हालत में पहुंचे. चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रवाना किया. दिनदहाड़े दो युवकों को जिंदा जलाने की घटना की जानकारी मिलते ही मांगीलाल बागड़ी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जली अवस्था में युवक अजीत सिंह ने करीब 6 लोगों पर युवकों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. इस वारदात में दो केम्पर गाड़ियों में सवार होकर बदमाश कर्मचारी कॉलोनी में पहुंचे थे. प्रथम दृष्टि में घटना आपसी रंजिश के कारण घटित हुई है. जिसमें बदमाशों ने तेजाब ओर पेट्रोल डालकर आग लगाई और उनकी गाड़ी को जला दिया.
ये पढ़ेंः बीकानेर: पुलिस बेड़े में फेरबदल, 3 थानाधिकारी सहित 5 निरीक्षक बदले
कर्मचारी कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया दो युवकों सहित अन्य युवक गाड़ी में बैठे थे. इस दौरान आगे पीछे से दो गाड़ी पहुंची. जले हुए युवकों के साथ दो अन्य युवक भी थे. इनकी गाड़ी को रोक लिया और तत्काल आग लगा दी. पीड़ित युवकों के साथ मौजूद दो युवक भागने में कामयाब हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही नोखा सीओ नेमसिंह चौहान तत्काल मांगीलाल बागड़ी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों की जानकारी ली. साथ ही नोखा थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा को अपराधियों को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस के आला अधिकारी बदमाशों को पकड़ने के लिए धर पकड़ कर रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद जली हुई गाड़ी को थाने ले गये. वहीं घटनास्थल पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.