ETV Bharat / state

जोधपुर: यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 12 घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए दिया जाएगा.

road accident in jodhpur
जोधपुर में हादसा हादसा
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 1:01 PM IST

जोधपुर. जिले के डांगियावास और पीपाड़ के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं 12 घायलों को एमडीएम अस्पताल लाया गया, जिनमें से चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

डांगियावास-पीपाड़ के बीच बिनावास गांव के पास जोधपुर से अजमेर जा रही लोक परिवहन सेवा की बस और एक ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. वहीं स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया. 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर रवाना हुई.

सूचना पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर महिपाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया. घायलो को देखने अस्पताल पहुंचे जोधपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच डांगियावास थाना पुलिस कर रही है.

यह भी पढ़ें- दुल्हन से ज्यादा केजरीवाल से 'प्यार', दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रित को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. घायलो का इलाज कर रहे एमडीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में 4 लोगो की मौत हुई है, जिनके शव मोर्चरी में रखवा दिए है और 20 घायलो में से 12 घायलों का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉ ने बताया कि 12 घायलो में से 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसमें एक बच्चा भी है.

जोधपुर. जिले के डांगियावास और पीपाड़ के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं 12 घायलों को एमडीएम अस्पताल लाया गया, जिनमें से चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

डांगियावास-पीपाड़ के बीच बिनावास गांव के पास जोधपुर से अजमेर जा रही लोक परिवहन सेवा की बस और एक ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. वहीं स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया. 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर रवाना हुई.

सूचना पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर महिपाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया. घायलो को देखने अस्पताल पहुंचे जोधपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच डांगियावास थाना पुलिस कर रही है.

यह भी पढ़ें- दुल्हन से ज्यादा केजरीवाल से 'प्यार', दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रित को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. घायलो का इलाज कर रहे एमडीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में 4 लोगो की मौत हुई है, जिनके शव मोर्चरी में रखवा दिए है और 20 घायलो में से 12 घायलों का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉ ने बताया कि 12 घायलो में से 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसमें एक बच्चा भी है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.