ETV Bharat / state

जेसीबी की टक्कर से पार्षद और सफाई कर्मचारी घायल, पार्षद की हालत गंभीर - जेसीबी की टक्कर से पार्षद और सफाई कर्मचारी घायल

बीकानेर में नगर निगम से अनुबंधित जेसीबी की टक्कर से पार्षद और सफाई कर्मचारी घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्षद की हालत गंभीर है.

Councillor and cleaning employee injured by JCB in Bikaner
जेसीबी की टक्कर से पार्षद और सफाई कर्मचारी घायल, पार्षद की हालत गंभीर
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:05 PM IST

बीकानेर. शहर के नया शहर थाना क्षेत्र में बिनानी कॉलेज के पास आयोजित होने वाले महंगाई राहत शिविर की तैयारियों को लेकर चल रहे काम के दौरान जेसीबी की टक्कर से नगर निगम के पार्षद विजय सिंह और एक सफाई कर्मचारी घायल हो गया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम महापौर सुशीला कंवर भी अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों से इलाज को लेकर जानकारी ली. इस दौरान महापौर ने नगर निगम आयुक्त को जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने के भी आदेश दिए. वहीं बताया जा रहा है कि बिनानी कॉलेज के पास में बुधवार को आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी मशीन काम कर रही थी. इस दौरान पास में एक चबूतरे पर नगर निगम पार्षद विजय सिंह और सफाई कर्मचारी खड़े थे.

पढ़ेंः आबादी से जंगल ले जाने के दौरान भालू ने वनकर्मी पर किया हमला, घायल को अलवर किया रेफर

इस दौरान जेसीबी मशीन को आगे-पीछे करने के दौरान चबूतरा टूट गया और दोनों मशीन की चपेट में आकर घायल हो गए. फिलहाल पार्षद विजय सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनके सिर में भी चोट है. उन्हें जयपुर रेफर करने की संभावना जताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा पदाधिकारी और नगर निगम के पार्षद भी अस्पताल पहुंचे और घायल पार्षद और सफाई कर्मचारी के इलाज को लेकर जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सकों से भी बेहतर इलाज को लेकर बात की.

बीकानेर. शहर के नया शहर थाना क्षेत्र में बिनानी कॉलेज के पास आयोजित होने वाले महंगाई राहत शिविर की तैयारियों को लेकर चल रहे काम के दौरान जेसीबी की टक्कर से नगर निगम के पार्षद विजय सिंह और एक सफाई कर्मचारी घायल हो गया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम महापौर सुशीला कंवर भी अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों से इलाज को लेकर जानकारी ली. इस दौरान महापौर ने नगर निगम आयुक्त को जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने के भी आदेश दिए. वहीं बताया जा रहा है कि बिनानी कॉलेज के पास में बुधवार को आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी मशीन काम कर रही थी. इस दौरान पास में एक चबूतरे पर नगर निगम पार्षद विजय सिंह और सफाई कर्मचारी खड़े थे.

पढ़ेंः आबादी से जंगल ले जाने के दौरान भालू ने वनकर्मी पर किया हमला, घायल को अलवर किया रेफर

इस दौरान जेसीबी मशीन को आगे-पीछे करने के दौरान चबूतरा टूट गया और दोनों मशीन की चपेट में आकर घायल हो गए. फिलहाल पार्षद विजय सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनके सिर में भी चोट है. उन्हें जयपुर रेफर करने की संभावना जताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा पदाधिकारी और नगर निगम के पार्षद भी अस्पताल पहुंचे और घायल पार्षद और सफाई कर्मचारी के इलाज को लेकर जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सकों से भी बेहतर इलाज को लेकर बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.