बीकानेर. आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अब ग्रांउड जीरो लेवल पर सक्रिय हो गई है. पिछले दिनों कांग्रेस के सहप्रभारियों को प्रदेश के अलग अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. बीकानेर सहित 11 जिलों के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस की जिलास्तरीय बैठक कर नेताओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पहले अपने घर को करें मजबूत कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने सांसद असदुद्दीन औवेसी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस दिन वे तेलंगाना में सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे उस दिन दूसरे प्रदेश की बात करें. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस सत्ता में है. पहले अपने घर में खुद को मजबूत कर लें, फिर दूसरे के घर में झांकें.
राजस्थान में दोबारा सरकार बनेगी : इस दौरान काजी निजामुद्दीन ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसको लेकर किसी को शक नहीं होना चाहिए. भाजपा से कांग्रेस को मिल रही चुनौती के सवाल पर उन्होंने दावा किया कि भाजपा तो पहले से कांग्रेस से पिछड़ी हुई है. हम तो अपनी सीटों को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं, इसलिए राजस्थान में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
फीडबैक आलाकमान तक पहुंचाएंगे : उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंतरिक लोकतंत्र वाली पार्टी है और पार्टी का ब्लॉक अध्यक्ष आज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. अगर कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी कुछ कहते हैं तो उसको भी सुन रहे हैं. कोई अकेले में या सामूहिक रूप से कुछ कहना चाहता है तो हम उसकी बातों को भी सुन रहे हैं. आने वाले दिनों में कांग्रेस की जो रणनीति होगी उसमें इन सबका समावेश होगा. हम ये सब फीडबैक आलाकमान तक पहुंचाएंगे.
राजस्थान में पार्टी में अनुशासन पर बोले : राजस्थान में चल रहे नेताओं के बीच जुबानी जंग और अनुशासन तोड़ने के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन समिति है और पार्टी में हर बात को लेकर नोटिस किया जाता है. प्रदेश में सत्ता में आने के साढ़े चार बाद भी निकायों में नियुक्ति नहीं होने के सवाल पर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि पार्टी बहुत बड़ी है. इस बात को मैं मानता हूं कि कई कार्यकर्ताओं को सत्ता में मौका नहीं मिला है, लेकिन फिर भी कार्यकर्ता बिना पद या टिकट के काम करता है क्योंकि वो एक विचारधारा के साथ जुड़ा हुआ है. आने वाले वक्त में जब हमारी दोबारा सरकार बनेगी तो और कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलेगा. इस दौरान ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, आपदा राहत मंत्री गोविन्द मेघवाल सहित जिले के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.