बीकानेर. कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित की जाने वाली महंगाई के विरोध में राष्ट्रव्यापी रैली को लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने अपने गृह नगर (Education Minister BD Kalla in Bikaner) में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से जयपुर चलने का आह्वान किया.
रोड शो के दौरान कई जगह पर मंत्री बीड़ी कल्ला का स्वागत अभिनंदन भी हुआ. शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे मंत्री कल्ला (Education Minister BD Kalla news ) रेल मार्ग से सीधे बीकानेर आए थे.
दो मंत्रियों भंवर सिंह भाटी और गोविंद मेघवाल के मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर पूर्व में हुए स्वागत सत्कार के बाद कल्ला समर्थक भी मंत्री बीडी कल्ला के स्वागत की योजना बना रहे थे. ऐसे में शुक्रवार को रोड शो के दौरान जहां मंत्री कल्ला ने आम लोगों और कार्यकर्ताओं से 12 दिसंबर को जयपुर चलने का आह्वान किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने भी जगह-जगह पर कल्ला का स्वागत किया. रोड शो करीब 3 किलोमीटर लंबा रहा. दोपहर में दो बजे एमएम ग्राउंड से शुरू हुआ रोड शो करीब 4 घंटे के अंतराल के बाद सर्किट हाउस पहुंचा.