ETV Bharat / state

बीकानेर: प्रदेश के पहले अभिलेख म्यूजियम का उद्घाटन आज करेंगे CM गहलोत - देश का पहला अभिलेख म्यूजियम

बीकानेर में बने प्रदेश के पहले अभिलेख म्यूजियम का गुरुवार को CM उद्घाटन करेंगे. इस म्यूजियम में मध्यकालीन भारतीय इतिहास, मुगलकालीन इतिहास के सहित कई ऐतिहासिक संधियां उपलब्ध होंगी.

first inscription museum,  बीकानेर न्यूज
अभिलेख म्यूजियम का आज उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:04 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के पहले अभिलेख म्यूजियम का उदघाटन गुरुवार को होगा. बीकानेर के राजस्थान राज्य अभिलेखागार में बने इस म्यूजियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से वीसी के माध्यम से करेंगे. इस दौरान कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहेंगे.

अभिलेख म्यूजियम का आज उद्घाटन

राजस्थान राज्य अभिलेखागार में बनी इस म्यूजियम की लागत 4 करोड़ रुपए आई है. अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि देश में पहली बार इस तरह के अभिलेख म्यूजियम का निर्माण किया गया है. इस अभिलेख म्यूजियम में मध्यकालीन भारतीय इतिहास के साथ ही मुगलकालीन भारतीय इतिहास के ऐतिहासिक बच्चों के साथ ही कुछ ऐसी संधि और पसंद भी आम लोगों के लिए नजदीक से देखने को मिलेंगे, जिसको अभी तक किताबों में पढ़ा और किस्सों में सुना है.

यह भी पढ़ें. टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा

अभिलेख म्यूजियम को छह अलग-अलग हिस्सों में बांटकर छह दीर्घाएं बनाई गई हैं. जिसमें पुरंदर की संधि का असली दस्तावेज जो कि 18 फीट लंबा है, उसे भी रखा गया है. साथ ही विभिन्न संधियों के असली ताम्रपत्र, शिवाजी महाराज से जुड़े अलग-अलग दस्तावेज के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी दीर्घा भी शामिल हैं. जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के खुद के आंदोलन से जुड़े संस्मरण खुद की आवाज में रिकॉर्ड किए हुए हैं.

यह भी पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ

निदेशक खड़गावत ने बताया कि इस अभिलेख म्यूजियम से शोधार्थियों के साथ ही इतिहास को जानने का शौक रखने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए यह एक खास तरह का म्यूजियम होगा जो कि गुरुवार से आमजन के लिए भी खुला रहेगा.

बीकानेर. प्रदेश के पहले अभिलेख म्यूजियम का उदघाटन गुरुवार को होगा. बीकानेर के राजस्थान राज्य अभिलेखागार में बने इस म्यूजियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से वीसी के माध्यम से करेंगे. इस दौरान कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहेंगे.

अभिलेख म्यूजियम का आज उद्घाटन

राजस्थान राज्य अभिलेखागार में बनी इस म्यूजियम की लागत 4 करोड़ रुपए आई है. अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि देश में पहली बार इस तरह के अभिलेख म्यूजियम का निर्माण किया गया है. इस अभिलेख म्यूजियम में मध्यकालीन भारतीय इतिहास के साथ ही मुगलकालीन भारतीय इतिहास के ऐतिहासिक बच्चों के साथ ही कुछ ऐसी संधि और पसंद भी आम लोगों के लिए नजदीक से देखने को मिलेंगे, जिसको अभी तक किताबों में पढ़ा और किस्सों में सुना है.

यह भी पढ़ें. टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा

अभिलेख म्यूजियम को छह अलग-अलग हिस्सों में बांटकर छह दीर्घाएं बनाई गई हैं. जिसमें पुरंदर की संधि का असली दस्तावेज जो कि 18 फीट लंबा है, उसे भी रखा गया है. साथ ही विभिन्न संधियों के असली ताम्रपत्र, शिवाजी महाराज से जुड़े अलग-अलग दस्तावेज के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी दीर्घा भी शामिल हैं. जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के खुद के आंदोलन से जुड़े संस्मरण खुद की आवाज में रिकॉर्ड किए हुए हैं.

यह भी पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ

निदेशक खड़गावत ने बताया कि इस अभिलेख म्यूजियम से शोधार्थियों के साथ ही इतिहास को जानने का शौक रखने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए यह एक खास तरह का म्यूजियम होगा जो कि गुरुवार से आमजन के लिए भी खुला रहेगा.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.